जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा लीगल सर्विसस कैम्प का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मेगा लीगल सर्विसस कैम्प का आयोजन
धर्मशाला, 13 नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । - 'पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम' के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला ने आज ग्राम पंचायत अन्दराड़ (टंग) में मेगा लीगल सर्विसस कैम्प का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता सचिव (सीनियर सिविल जज) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मशाला विजय लक्ष्मी ने की। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को सभी कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
      उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह व सहायता का प्रावधान है और पैसे की कमी और जानकारी के अभाव में कोई न्याय से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।
       इस अवसर पर अधिवक्ता बॉबी मराठा ने महिलाओं से सम्बन्धित अधिकारों, कन्या भ्रूण हत्या, जननी सुरक्षा योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी।
       इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी रमेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ललिता देवी सुपरवाइजर, इन्द्र कुमार वरिष्ठ ऑडिटर, आऊटरीच वर्कर विमला देवी, जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय से ज्योति, निर्देशक एनजीओ गुंजन राजिन्द्र कुमार, पैरा लीगल वन स्टॉप सैंटर ने अपने-अपने कार्यालयों से सम्बन्धित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया।
       इस मेगा कैम्प में कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण कार्यालय, वन स्टॉप सेंटर धर्मशाला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टॉल भी लगाए गए ताकि लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

रीजनल सेंटर, खनियारा में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
धर्मशाला, 13 नवम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, रीजनल सेंटर, (खनियारा) धर्मशाला में कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ. धर्म प्रकाश वर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
    डॉ. वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर का विशेष महत्व है और आज प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकतर दैनिक कार्यों को पूर्ण करने के लिए कम्प्यूटर की मदद लेता है। उन्होंने कहा कि कोरोना समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता बहुत अधिक हो गई है तथा कम्प्यूटर इंजीनियर इस कार्य में दिन-रात कठिन परिश्रम कर प्रतिदिन नए आयाम जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से कम्प्यूटर के स्नातकोत्तर छात्रों को अधिकाधिक लाभ होगा।
     कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन तौर पर ई. नारापुरेडी गंगाधर, ट्रेनर/सॉफ्टवेयर डेवलपर तथा महेश कुमार ऑल्ट कैम्पस प्राइवेट लिमिटेड धर्मशाला ने कार्यशाला में शिरकत की। ई. नारापुरेडी गंगाधर ने विद्यार्थियों को वेब डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने इस दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को Full Stack Development के अन्तर्गत JAVA Script, Fire Base, HTML and CSS, GIT and GIT Hub and Making web site live using Vereelकी तकनीकी जानकारी दी।
      इस कार्यशाला के संयोजक सहायक प्रोफेसर राहित कुमार ने सभी कम्प्यूटर इंजीनियर का आभार व्यक्त किया।
      इस कार्यशाला में सहायक प्रोफेसर धीरज सौंखला, सहायक प्रोफेसर अदिति बधन, सहायक प्रोफेसर शिखा, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. रणवीर वर्मा भी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने