14 दिसम्बर को धर्मशाला में मनाया जायेगा ड्रोन महोत्सव: उपायुक्त

14 दिसम्बर को धर्मशाला में मनाया जायेगा ड्रोन महोत्सव: उपायुक्त
विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग बारे तलाशी जाएंगी 
संभावनाएं
 
धर्मशाला, 8 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में 14 दिसम्बर को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में ड्रोन महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष और अधिकारी, छात्र, स्थानीय नागरिक और उद्यमियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि इस महोत्सव में देश की प्रतिष्ठित ड्रोन कम्पनियां भाग लेंगी और दूर दराज़ क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं को पहुंचाने तथा फसलों पर कीटनाशक के स्प्रे बारे अपनी प्रस्तुति देंगी।
डॅा. निपुण जिंदल ने बताया कि यह गौरव की विषय है कि हिमाचल प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल भी जिला कांगड़ा के लिये सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है जहां ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवकों को प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कई देश में अब कई कंपनियां ड्रोन बना रही हैं। साइज, एप्लीकेशन, फीचर के आधार पर कई प्रकार के ड्रोन उपलब्ध हैं। ड्रोन शहरों में ज़मीन के सर्वे और अतिक्रमण के बारे में जानकारी, वनों और वन्य जीवों की निगरानी, कृषि कार्यों, पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन तथा चिकित्सा क्षेत्र में भी काफी उपयोगी पाये गये हैं। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के सहयोग से ड्रोन के उपयोग बारे संभावनाएं तलाशी जायेंगी।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने