राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नेहा की मदद को कांग्रेस ने बढ़ाए हाथ-राठौर ने दी 21 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता
*पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सौंपी नेहा को सहायता राशि*
*पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सौंपी नेहा को सहायता राशि*
हमीरपुर 20 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । जीवनोपार्जन के लिए संघर्ष कर रही राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी रही नेहा ठाकुर की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस ने हाथ बढ़ाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नेहा के परिबार के लिए 21 हज़ार रुपए की सहायता राशि भेजी है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने यह राशि नेहा ठाकुर को भेंट की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हिमाचल के उन सभी खिलाड़ियों जिन्होंने प्रदेश का नाम विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में देश में रौशन किया है और वर्तमान में बिना रोज़गार के जीवनोपार्जन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।उन सब खिलाड़ियों की वर्तमान स्थिति के प्रति गहरी चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सब खिलाड़ियों के लिए व्यवहारिक खेल नीति बनाई जाएगी ताकि इन सब को रोज़गार का प्रावधान हो सके और किसी को भी इस तरह खेल छोड़ कर जीवनयापन के लिए संघर्ष न करना पड़े।आज हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि यह देख कर बहुत दुःख होता है कि खेल के विभिन्न क्षेत्रों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल के खिलाड़ी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।ऐसे खिलाड़ियों के साथ यह अन्याय है।उन्होंने कहा कि हिमाचल का नाम रौशन करने के लिए खिलाड़ी अपना सबकुछ दे देता है।हालांकि उसको न तो सही डाइट मिलती है और न ही सही सुविधा।अभाव के बावजूद खिलाड़ी देश में हिमाचल का नाम रौशन करते हैं लेकिन बदले में उन्हें मात्र ठोकरें मिलती है।उन्होंने कहा यह बहुत दुःखद है कि खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले आज कोई रेहड़ी लगा कर गुजारा कर रहे हैं तो कोई जूते गांठ कर जीवनयापन करने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे सभी खिलाड़ियों की सूची बनाई जाएगी जिनको न तो उचित रोज़गार मिला और न ही सम्मान।दीपक शर्मा ने कहा कि यह पूरा दोष व्यवस्था का है।सरकार को व्यवहारिक खेल नीति बनाने की आवश्यकता है ताकि किसी भी उत्कृष्ठ खिलाड़ी को भटकना न पड़े।
हमीरपुर जिले में मकर संक्रांति और गोवद्र्धन पूजा पर होगी लोकल छुट्टी
हमीरपुर 20 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने वर्ष 2022 के दौरान हमीरपुर जिले में होने वाली दो स्थानीय सार्वजनिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2022 के दौरान 14 जनवरी शुक्रवार को मकर संक्रांति पर और 25 अक्तूबर मंगलवार को गोवद्र्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश रहेगा।