लॉरेट फार्मेसी संस्थान में “ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल एथिक्स पर आयोजित कार्यशाला

     ज्वालामुखी 18 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । लॉरेट फार्मेसी संस्थान  में "ह्यूमन वैल्यूज एंड प्रोफेशनल  एथिक्स  पर  आयोजित एक साप्ताहिक कार्यशाला जो की मूल्य आधारित शिक्षक एवं संथानिक प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बेहद मूल्यवान है  कार्यशाला के प्रथम दिन का आयोजन  किया गया I यह कार्यशाला आज से २३ दिसंबर तक आयोजित की जाएगी I कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षिकों में व्यक्तित्ब विकास और शिक्षण कार्यशैली से प्रेरित करना है I कार्यशाला में देश  के विभिन शिक्षण संस्थानों से ४०  शिक्षिक भाग ले रहे हैं I कार्यशाला का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से कर्नल वैंकेट, डायरेक्टर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और प्रोफेसर (डॉ) राजिंदर गुलेरिआ डीन अकादमिक हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और लॉरेट संस्थान के प्रबंध निर्देशक  प्रोफेसर (डॉ) रण सिंह, संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) महेंद्र सिंह आसावत  तथा कार्यशाला के व्यवस्थापक सचिव प्रोफेसर (डॉ)  विनय पंडित और कार्यशाला के संयोजक  प्रोफेसर (डॉ) चंद्र पाल वर्मा तथा सह संयोजक प्रोफेसर (डॉ)  अमनदीप तथा प्रोफेसर (डॉ) धर्मेंद्र कुमार  ने किया I उसके बाद प्रोफेसर (डॉ) नरिंदर नाथ शर्मा प्रधानाचार्य गोवेर्मेंट डिग्री कॉलेज दौलतपुर  ने  बाहर से  आये  शिक्षकों  को  अकादमिक में ह्यूमन  वैल्यूज उसकी अच्छी प्रशासन भूमिका तथा मानवीय मूल्य का पाठ पढ़ाया I दिन के दूसरे पहर दोपहर में  प्रोफेसर (डॉ) उत्पल जना निर्देशक एवं प्रधानाचार्य शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी बिलासपुर ने शिक्षिकों और उनके विद्याथियो के जीवन में अकादमिक और ह्यूमन  वैल्यूज के महत्व पर प्रकाश डाला I  यह कार्यशाला अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद् दिल्ली के सहयोग से आयोजित की  जा रही हैI यह जानकारी कार्यशाला के मीडिया प्रभारी सहायक प्रोफेसर तरुण कुमार शर्मा ने दी I


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने