परमार ने मरहूँ में किये करोड़ों के उदघाटन और शिलान्यास
पालमपुर, 23 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत मरहूँ में करोड़ों रुपये के उद्धघाटन और शिलान्यास किये। उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन और 5 लाख से हारलियुनी गांव को जोड़ने वाली पुली का शिलान्यास तथा जड़वाना में साढ़े 4 लाख से बने पंचवटी वाटिका एवं साइक्लोन सेंटर का लोकार्पण किया। मरहूँ पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया और उन्हें रथ पर ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया गया।
परमार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की बधाई देते हुए कहा कि मरहूँ पंचायत में बीडीओ, कृषि, उद्यान एवं सीडीपीओ कार्यालय उनके कार्यकाल में आरम्भ किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इन कार्यालयों में सैंकड़ो लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि इसी पंचायत में हलके को लावारिश पशु रहित बनाने के लिए सबसे बड़ा गौसदन बनाया गया था, जो अब देवी पंचायत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यहां अब 1 करोड 17 लाख रुपये की लागत से काऊ सेंचुरी स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिये मरहूँ पंचायत का आकर छोटा कर देवी पंचायत बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि बिजली के सुधार के लिए नागिनी में 5 करोड़ से 33 केवीए सबस्टेशन तैयार हो गया है और उसका लाभ आने समय मे प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना कुरल, सिहोटू, मरहूँ पर जल जीवन मिशन में 2 करोड़ 44 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उठाऊ सिंचाई योजना मरहूँ पर 1 करोड़ 95 लाख रुपये किये जा रहे हैं। बहाब सिंचाई योजना हारलियूनी के निर्माण पर 65 हजार रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
परमार ने किसान दिवस पर किसानों को बधाई दी और कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये बहुत सारी कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का भी आह्वान किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 18 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सवा 2 लाख रुपये चेक वितरित किये।और विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के 11 हजार देने की घोषण की। उन्होंने पंचायत की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा सुलाह मण्डल के अध्यक्ष देश राज शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान सरला देवी, उप प्रधान चन्द्र किशोर, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य कल्पना देवी और राजीव शर्मा, दीपक नाग, रमेश परिहार, प्रधान देवी अशोक कटोच, हितेश नाग, एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, डीएफओ नितिन पाटिल, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल और अनिल पूरी, पंचायत सचिव अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।
पालमपुर, 23 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत मरहूँ में करोड़ों रुपये के उद्धघाटन और शिलान्यास किये। उन्होंने 1 करोड़ 15 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन और 5 लाख से हारलियुनी गांव को जोड़ने वाली पुली का शिलान्यास तथा जड़वाना में साढ़े 4 लाख से बने पंचवटी वाटिका एवं साइक्लोन सेंटर का लोकार्पण किया। मरहूँ पहुंचने पर विधान सभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया और उन्हें रथ पर ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया गया।
परमार ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की बधाई देते हुए कहा कि मरहूँ पंचायत में बीडीओ, कृषि, उद्यान एवं सीडीपीओ कार्यालय उनके कार्यकाल में आरम्भ किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इन कार्यालयों में सैंकड़ो लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि इसी पंचायत में हलके को लावारिश पशु रहित बनाने के लिए सबसे बड़ा गौसदन बनाया गया था, जो अब देवी पंचायत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यहां अब 1 करोड 17 लाख रुपये की लागत से काऊ सेंचुरी स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिये मरहूँ पंचायत का आकर छोटा कर देवी पंचायत बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि बिजली के सुधार के लिए नागिनी में 5 करोड़ से 33 केवीए सबस्टेशन तैयार हो गया है और उसका लाभ आने समय मे प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना कुरल, सिहोटू, मरहूँ पर जल जीवन मिशन में 2 करोड़ 44 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उठाऊ सिंचाई योजना मरहूँ पर 1 करोड़ 95 लाख रुपये किये जा रहे हैं। बहाब सिंचाई योजना हारलियूनी के निर्माण पर 65 हजार रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
परमार ने किसान दिवस पर किसानों को बधाई दी और कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिये बहुत सारी कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का भी आह्वान किया।
विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 18 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से सवा 2 लाख रुपये चेक वितरित किये।और विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के 11 हजार देने की घोषण की। उन्होंने पंचायत की मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा सुलाह मण्डल के अध्यक्ष देश राज शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत की प्रधान सरला देवी, उप प्रधान चन्द्र किशोर, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य कल्पना देवी और राजीव शर्मा, दीपक नाग, रमेश परिहार, प्रधान देवी अशोक कटोच, हितेश नाग, एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, डीएफओ नितिन पाटिल, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल और अनिल पूरी, पंचायत सचिव अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।