दो दिवसीय युवा उत्सव राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में
धर्मशाला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा के समस्त विकास खंडों में खंड स्तर पर युवा उत्सवों के आयोजन के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 11 दिसम्बर और 12 दिसम्बर, 2021 को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा (देहरा) में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवा लोक नृत्य, लोक गीत, पारम्परिक वाद्य यंत्र, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन लाइट, बांसुरी वादन, सितार वादन, कथक नृत्य तथा एलोक्यूशन(एक्सटैमपौर) इत्यादि विधाओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक नृत्य के 12 से 15 मिनट, लोकगीत के लिए 5 से 7 मिनट, पारम्परिक वाध्य यंत्र के लिए 8 मिनट, शास्त्रीय गायन के लिए 12 से 15 मिनट, तबला वादन के लिए 8 से 10 मिनट, हारमोनियम वादन लाईट के लिए 8 से 10 मिनट बांसुरी वादन और सितार वादन के लिए 12 से 15 मिनट, कथक नृत्य के लिए 8 से 10 मिनट और एलोक्यूशन (एक्सटैमपौर) के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय युवा उत्सव में उपरोक्त विधाओं में चयनित टीमें ही भाग लेंगी व सम्बंधित खंड युवा स्वयंसेवी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जबकि साथ देने वालों की कोई आयु सीमा नहीं है।
उन्होंने बताया कि सभी सांस्कृतिक दल 11 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय, ढलियारा में अपनी रिपोर्ट देंगे।
गुलेरिया ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने साथ मौसमानुसार बिस्तर व वस्त्र तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं साथ लानी आवश्यक होंगी।
गद्दी कल्याण बोर्ड और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठकें होंगी 12 दिसम्बर को
धर्मशाला, 09 दिसम्बर- (विजयेन्दर शर्मा) । गद्दी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक 12 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी विशेष सचिव (जनजातीय विकास), सी.पी.वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक 12 दिसम्बर, 2021 को ही दोपहर 12 बजे से एक बजे तक डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री, जय राम ठाकुर करेंगे।
-0-
धर्मशाला, 09 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा के समस्त विकास खंडों में खंड स्तर पर युवा उत्सवों के आयोजन के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 11 दिसम्बर और 12 दिसम्बर, 2021 को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा (देहरा) में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि युवा लोक नृत्य, लोक गीत, पारम्परिक वाद्य यंत्र, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन लाइट, बांसुरी वादन, सितार वादन, कथक नृत्य तथा एलोक्यूशन(एक्सटैमपौर) इत्यादि विधाओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोक नृत्य के 12 से 15 मिनट, लोकगीत के लिए 5 से 7 मिनट, पारम्परिक वाध्य यंत्र के लिए 8 मिनट, शास्त्रीय गायन के लिए 12 से 15 मिनट, तबला वादन के लिए 8 से 10 मिनट, हारमोनियम वादन लाईट के लिए 8 से 10 मिनट बांसुरी वादन और सितार वादन के लिए 12 से 15 मिनट, कथक नृत्य के लिए 8 से 10 मिनट और एलोक्यूशन (एक्सटैमपौर) के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि खंड स्तरीय युवा उत्सव में उपरोक्त विधाओं में चयनित टीमें ही भाग लेंगी व सम्बंधित खंड युवा स्वयंसेवी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जबकि साथ देने वालों की कोई आयु सीमा नहीं है।
उन्होंने बताया कि सभी सांस्कृतिक दल 11 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय, ढलियारा में अपनी रिपोर्ट देंगे।
गुलेरिया ने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपने साथ मौसमानुसार बिस्तर व वस्त्र तथा दैनिक उपयोग की वस्तुएं साथ लानी आवश्यक होंगी।
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को साधारण बस किराया एवं दैनिक भत्ता विभागीय नियमानुसार जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग धर्मशाला के कार्यालय द्वारा अदा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-222317 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
गद्दी कल्याण बोर्ड और गुज्जर कल्याण बोर्ड की बैठकें होंगी 12 दिसम्बर को
धर्मशाला, 09 दिसम्बर- (विजयेन्दर शर्मा) । गद्दी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक 12 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी विशेष सचिव (जनजातीय विकास), सी.पी.वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक 12 दिसम्बर, 2021 को ही दोपहर 12 बजे से एक बजे तक डिग्री कॉलेज ऑडिटोरियम, धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री, जय राम ठाकुर करेंगे।
-0-