धर्मशाला महाविद्यालय ने जीता दूसरा स्थान


धर्मशाला महाविद्यालय ने जीता दूसरा स्थान
धर्मशाला, 07 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा)  । , राजकीय महाविद्यालय, भोरंज में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज पुरूष एवं महिला टेबल टैनिस चैंपियनशिप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला ने पुरूष वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस टीम के सदस्यों में मनू राठौर, रजत व विक्रम शामिल थेे।
  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला की इस टीम ने प्रथम मैच जी0डी0सी0, सोलन से 3-0 से जीता। दूसरे मैच में यह टीम जी0डी0सी0, सरकाघाट से 3-0 से जीती। अंतिम मुकाबला जी0डीसी0, संजौली के साथ रहा, जिसमें जी0डी0सी0, धर्मशाला दो मुकाबले तीन सैट से हार गया। अंतिम मुकाबले में स्कोर विक्रम बनाम कार्तिक 3-2, रजत बनाम जतिन 3-0, मनू बनाम भूपेश 0-3, रजत बनाम कार्तिक 0-3 और विक्रम बनाम जतिन 2-3 रहा।
  ग़ौरतलब है कि धर्मशाला महाविद्यालय ने 30 साल बाद यह उपलब्धि अर्जित की। इसका श्रेय ख़ास तौर पर टेबल टैनिस के प्रसिद्ध कोच राकेश जस्सल को जाता है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के लिये टीम तैयार की। राकेश जस्सल स्पोर्ट एथोरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर कोच है। प्रधानाचार्य डॉ0 राजेश शर्मा ने पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।
-000-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने