ज्वालामुखी 07 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । । ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने आज कांगड़ा केन्द्रिय सहकारी बैंक के चेयरमेन राजीव भारद्वाज की उपस्थिती में अधवाणी में बैंक की एटीएम सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को इस सुविधा से काफी राहत मिलेगी। बैंक प्रबंधन एवं स्थानीय जनता को हार्दिक बधाई। प्रदेश सरकार जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा कर रही है। राज्य में विकास रथ की यह तीव्रता निरंतर जारी रहेगी।