मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया

        धर्मशाला, 15  दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  ।   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज विधानसभा परिसर तपोवन, धर्मशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बिल्व-पत्र का पौधा रोपित किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 68 पौधे लगाए गए।

विपिन सिंह परमार ने चिनार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों ने अर्जुन, आवंला, भेड़ा, बोटल ब्रश, कमलतारा सहित चिनार के पौधे रोपित किए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पौधों की हमारे जीवन में बेहद अहम भूमिका है। इनके बिना हम अपने अस्तित्व की कल्पना भी नहीं कर सकते। ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को रोकने में वनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वृक्ष हर तरह के प्रदूषण को रोकते हैं, जैव-विविधता बनाए रखते हैं और प्राणियों को स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने लोगों से खाली स्थानों पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

यह कार्यक्रम गैर-सरकारी संगठन एवं सामुदायिक रेडि़यो गुंजन तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी, गुंजन संस्था के निदेशक संदीप परमार, परियोजना निदेशक विजय कुमार और केंद्र सरकार की राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी की निदेशक ज्योति शर्मा भारद्वाज उपस्थित थींे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने