जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
धर्मशाला, 18 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - भाशा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रंृखला के अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज गोरखा भवन, ष्यामनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि षिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया । साधना नेपाली विषिश्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग 15 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज कांगडा जिला के लोक नृत्य दल त्रिगर्त वसुन्धरा रंग मंच योल ने गद्दी लोक नृत्य से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में वंषिका युवा कला मंच, खनियारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कांगडा लोक कला मंच धर्मषाला ने द्वितीय तथा धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच तृतीय स्थान पर रहा । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में संजीव कुमार सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय बैजनाथ, डॉ0 उज्जवल सिंह सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय षिवनगर व डॉ0 राजेष कुमार सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय रे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिला भाशा अधिकारी कांगडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विष्व भर में विख्यात है और हमें इसे सहेजने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। विभाग संस्कृति के संरक्षण एवं सम्बर्धन हेतु जिला स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है और भविश्य में भी करता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों/गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
-0-
धर्मशाला, 18 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - भाशा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रंृखला के अन्तर्गत जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज गोरखा भवन, ष्यामनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि षिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया । साधना नेपाली विषिश्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग 15 सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज कांगडा जिला के लोक नृत्य दल त्रिगर्त वसुन्धरा रंग मंच योल ने गद्दी लोक नृत्य से किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता में वंषिका युवा कला मंच, खनियारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कांगडा लोक कला मंच धर्मषाला ने द्वितीय तथा धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच तृतीय स्थान पर रहा । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में संजीव कुमार सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय बैजनाथ, डॉ0 उज्जवल सिंह सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय षिवनगर व डॉ0 राजेष कुमार सहायक प्रवक्ता संगीत रा0 महाविद्यालय रे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। जिला भाशा अधिकारी कांगडा ने अपने सम्बोधन में कहा कि देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विष्व भर में विख्यात है और हमें इसे सहेजने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। विभाग संस्कृति के संरक्षण एवं सम्बर्धन हेतु जिला स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है और भविश्य में भी करता रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों/गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
-0-