लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग का चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में दबदबा(
धर्मशाला, 16 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के दो छात्र सक्षम और प्रज्ञा ने राज्य स्तरीय २९ चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जूनियर वर्ग रूरल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अपना पश्म लहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही साथ सतमी कक्षा की छात्रा प्राशी शर्मा ने जूनियर वर्ग माथेमैटिक ओलम्पियाड में प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर के अपनी जगह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सुनिश्चित की I लॉरेट ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी I स्कूल के मैनेजर प्रोफेसर (डॉ.) विनय पंडित ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह छात्र राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन कर चुके है I स्कूल की प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा ने छात्रों तथा शिक्षकों को शुभकामनाये देते हुए इस सफलता का श्रेय स्कूल के जुझारू एवं समर्पित शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत बताया I
धर्मशाला, 16 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग के दो छात्र सक्षम और प्रज्ञा ने राज्य स्तरीय २९ चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जूनियर वर्ग रूरल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अपना पश्म लहराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया साथ ही साथ सतमी कक्षा की छात्रा प्राशी शर्मा ने जूनियर वर्ग माथेमैटिक ओलम्पियाड में प्रथम स्थान पर कब्ज़ा कर के अपनी जगह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सुनिश्चित की I लॉरेट ग्लोबल स्कूल के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी I स्कूल के मैनेजर प्रोफेसर (डॉ.) विनय पंडित ने यह जानकारी देते हुए बताया की यह छात्र राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन कर चुके है I स्कूल की प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा ने छात्रों तथा शिक्षकों को शुभकामनाये देते हुए इस सफलता का श्रेय स्कूल के जुझारू एवं समर्पित शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत बताया I
18 दिसम्बर को आई.टी.आई. दाड़ी में होंगे साक्षात्कार
धर्मशाला, 16 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलकेम लैबॉरेटरीज़ लिमिटेड, बद्दी द्वारा आई.टी.आई दाड़ी में 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ट्रेनी वर्कमेन (प्रॉडक्शन फार्मा) के 50 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. से डिप्लोमा ऐलोपैथी फार्मासिस्ट, मकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान दो लाख रुपए प्रतिवर्ष व कम्पनी द्वारा निःशुल्क आवास, कार्यस्थल पर आने व जाने तथा मुफ्त मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 में आईटीआई पास की है, वह अभ्यार्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित आईटीआई दाड़ी में उपस्थित होकर कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में कोई भी यात्रा भत्ता अथवा अन्य देय नहीं होगा। आवेदन अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01795668999-207, 08628099881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-
धर्मशाला, 16 दिसम्बर (विजयेन्दर शर्मा) । - क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलकेम लैबॉरेटरीज़ लिमिटेड, बद्दी द्वारा आई.टी.आई दाड़ी में 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ट्रेनी वर्कमेन (प्रॉडक्शन फार्मा) के 50 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. से डिप्लोमा ऐलोपैथी फार्मासिस्ट, मकेनिकल, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक्स, फिटर रखी गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान दो लाख रुपए प्रतिवर्ष व कम्पनी द्वारा निःशुल्क आवास, कार्यस्थल पर आने व जाने तथा मुफ्त मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और जिन्होंने वर्ष 2019, 2020 तथा 2021 में आईटीआई पास की है, वह अभ्यार्थी अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित आईटीआई दाड़ी में उपस्थित होकर कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में कोई भी यात्रा भत्ता अथवा अन्य देय नहीं होगा। आवेदन अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01795668999-207, 08628099881 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-