24 तक बंद रहेगी सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़
हमीरपुर 18 जनवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 24 जनवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस सडक़ पर यातायात 24 जनवरी तक बंद किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सोहारी-मगनोटी-बिझड़ी सडक़ या खुरपड़ी चौक-सरला बढू-घंगोट शास्त्रीनगर सडक़ अथवा पंचवटी चौक-कलवाल-बुठाण-धबीरी सडक़, महारल, बड़ा बिड़ू-बिझड़ी सडक़ को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोविड-19 निगरानी के लिए उपमंडलों में स्थापित किए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर
हमीरपुर 18 जनवरी। ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं तथा किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि ये कंट्रोल रूम चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति की निगरानी और होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित लोगों की तुरंत मदद के लिए जिला के पांचों उपमंडलों में कंट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।
हमीरपुर उपमंडल के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 01972-224304, 94183-88989 और 98160-44821 हैं। बड़सर उपमंडल के कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 01972-288045 और 94182-88045, भोरंज उपमंडल 01972-266928 और 94180-67255, नादौन उपमंडल 01972-232511, सुजानपुर उपमंडल के हेल्पलाइन नंबर 01972-273100 और 88942-70423 हैं।
जिलाधीश ने सभी एसडीएम को उपमंडल स्तर के कंट्रोल रूम को चौबीस घंटे सक्रिय रखने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।