कांगड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री करेंगे करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास
धर्मशाला, 18 जनवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे ज़िलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 19 जनवरी को कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 11.10 बजे धर्मशाला स्काईवे (रोपवे) का लोअर टर्मिनल प्वाईंट का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजेे उपायुक्त कार्यालय परिसर में धौलाधार कन्वेन्शन सेंटर, पार्किंग, अघंजर मन्दिर कॉम्पलेक्स, एमसी पार्क, धौलाधार गार्डन, बिस्कुट प्लांट, ढ़गवार, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए और साईबर कॉम्पलैक्स ब्लॉक, आरएफएसएल के टाईप फोर आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ आरएफएसएल के उन्नत उपकरण प्रयोगशाला तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.40 बजे डॉ.राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सिटी स्कैन मशीन लोगों को समर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।
धर्मशाला, 18 जनवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 19 जनवरी को कांगड़ा जिला के प्रवास पर होंगे। इस दौरान वे ज़िलावासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 19 जनवरी को कांगड़ा के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रातः 11.10 बजे धर्मशाला स्काईवे (रोपवे) का लोअर टर्मिनल प्वाईंट का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजेे उपायुक्त कार्यालय परिसर में धौलाधार कन्वेन्शन सेंटर, पार्किंग, अघंजर मन्दिर कॉम्पलेक्स, एमसी पार्क, धौलाधार गार्डन, बिस्कुट प्लांट, ढ़गवार, राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के डीएनए और साईबर कॉम्पलैक्स ब्लॉक, आरएफएसएल के टाईप फोर आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ-साथ आरएफएसएल के उन्नत उपकरण प्रयोगशाला तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला की आधारशिला रखने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.40 बजे डॉ.राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में सिटी स्कैन मशीन लोगों को समर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।
दाड़ी से दाड़नू रोड़ यातायात के लिए बंद
धर्मशाला, 18 जनवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । लोक निर्माण विभाग के उपमंडल-दो के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि दाड़ी से दाड़नू रोड़ पर पुलिया निर्माण कार्य के चलते यह रोड़ 20 जनवरी, 2022 से 20 फरवरी, 2022 तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बद रहेगी।
उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है ताकि कार्य को सुचारू रूप में किया जा सके।
000
धर्मशाला, 18 जनवरी: ( विजयेन्दर शर्मा) । लोक निर्माण विभाग के उपमंडल-दो के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि दाड़ी से दाड़नू रोड़ पर पुलिया निर्माण कार्य के चलते यह रोड़ 20 जनवरी, 2022 से 20 फरवरी, 2022 तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बद रहेगी।
उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है ताकि कार्य को सुचारू रूप में किया जा सके।
000