सरवीन चौधरी ने 3.21 करोड़ से निर्मित होने वाले प्री-फेब्रिकेटड भवन की रखी आधारशिला


सरवीन चौधरी ने 3.21 करोड़ से निर्मित होने वाले प्री-फेब्रिकेटड भवन की रखी आधारशिला

                नागनपट्ट में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा
धर्मशाला, 23 मार्च:विजयेन्दर शर्मा  । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवा शक्ति को खेलों एवं सामाजिक सेवाओं से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया है। गत सवा चार वर्षों में युवाओं को विभिन्न खेल एवं युवा विकास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं, जिससे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।
    सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के नागनपट्ट, बण्डी, कल्याड़ा में 3.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्री-फेब्रिकेटड भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि इस इन्डोर स्टेडियम के बनने से खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
    इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने 17 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान बण्डी, कल्याड़ा और ग्राम पंचायत नागनपट्ट के विस्तारीकरण व सौन्दर्यकर्ण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान के तैयार होने से बच्चों को खेलने के लिए उचित स्थान मिलेगा।
    सरवीन ने कहा कि गांव बन्डी में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में लगभग 500 मीटर लंबी एलटी लाइन बनाई गई है इसमें लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए गए हैं। गांव कल्याडा  बस्ती में 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को बड़ा करके 63 कवीए का ट्रांसफर रखा जाना है इसमें एक लाख  व्यय होंगे। मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को नए कनेक्शन लगाए गए हैं। रजोल में चार करोड़ की लागत से 33 केवीए का सब स्टेशन बनाया गया है जिसमें बंडी कल्याडा बन्ना गणपत गांव को भी जोड़ा जाएगा। गांव नागन पट्ट में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसमें एलटी लाइन और एचटी लाइन सहित लगभग 14 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अन्तर्गत बहाव सिंचाई योजना बदोदर कुल्ह निर्माण पर 139.19 लाख रुपये व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त पेयजल योजना बंडी, रच्छयालू व परगोड़ पर 3190.34 लाख रुपये व्यय होंगे।
    उन्होंने कहा कि नागनपट्ट में मेला ग्राऊंड में शैड निर्माण पर पांच लाख रुपये व्यय किये गये हैं। कुनाल पत्थरी महिला मंडल भवन कलियाड़ा के भवन निर्माण पर 1.50 लाख तथा रजोल घरोड सड़क के सौन्दर्यकरण पर 20 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इसके अतिरिक्त नागन पट्ट में पीएचसी के भवन निर्माण पर 40 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे।
   उन्होंने बताया कि विद्युत उपमण्डल चड़ी में 40 लाख रुपए की लागत से विद्युत उपमण्डल कार्यालय का भवन बनाया गया। गांव डढम्ब और राख में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत लगभग एक किलोमीटर लम्बी एलटी लाइन बनाई गई है जिसमें 5 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और गांव डढम्ब में 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को बढ़ा कर 150 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है जिसमें लगभग चार लाख रुपए खर्च किए गए हैं।  मुख्यमंत्री रोशनी योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को लगभग 40 नये बिजली के कनेक्शन दिए गए। गांव भटेच्छ में लगभग 7 लाख रुपए से 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाना है।
सरवीन ने सुनी जन समस्याएं
    इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने नागनपट्ट में लोगों की समस्याओं को सुना अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
    इस अवसर बीडीओ रैत लतिका सहजपाल, एसडीओ पीडब्लयूडी विवेक कालिया, जितेन्द्र प्रकाश, जेई ऋषभ, बीडीसी चेयरमैन विजय चौधरी, प्रधान नागनपट्ट रेखा, प्रधान घरोह तिलक  राज शर्मा , योग राज चड्ढ़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने