धर्मशाला, 17 मार्च- ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, रेणु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवमीं कक्षा में प्रवेश के लिए 09 अप्रैल, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने नवमीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वह अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय वैबसाइट ीजजचेध्ध्ूूूण्दअेंकउपेेपवदबसंेेदपदमण्पदध्दअेध्ीवउमचंहम वत ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद से डाउनलोड कर सकते हैं।
19 मार्च को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 17 मार्च-( विजयेन्दर शर्मा) ।सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-1, धर्मशाला, रमन भरमौरिया ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएच कम्पलेक्स, यात्री निवास, क्षेत्रीय और आयुर्वेदिक अस्पताल, कोर्ट कम्पलेक्स, टेलिफोन एक्सचेंज, लोक निर्माण विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विद्युत कार्यालय, कचहरी अड्डा, मिनी सचिवालय, उपायुक्त कार्यालय, केसीसी बैंक, पुलिस लाइन, फोरेसिंक लैब, इक जोत कॉलोनी, लोक निर्माण विभाग वर्कशॉप चरान खड्ड, गोरखा भवन, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, सिविल लाइन, डिपो बाजार, पार्ट ऑफ हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, महाजन क्लीनिक और आस-पास के क्षेत्रों में 19 मार्च, 2022 शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत लाईनों और फीडर की सामान्य मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।