सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मेलों की अहम् भूमिका-सरवीन चौधरी



सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने में मेलों की अहम् भूमिका-सरवीन चौधरी
धर्मशाला, 17 मार्च
विजयेन्दर शर्मा  ।- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष भर विभिन्न अवसरों पर मेलों का आयोजन किया जाता है जो समाज में समरसता और मेलजोल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन भी करते हैं।
   सरवीन चौधरी आज वण्डी में छिंज मेले का शुभारम्भ करने के उपरांत बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों के आयोजनों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
    उन्होंने कहा कि गांव वण्डी में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में लगभग 500 मीटर लम्बी एलटी लाइन बनाई गई है जिसपर लगभग 3 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। गांव कल्याड़ा में गरयालू बस्ती में 25 केवीए ट्रांसफार्मर को बढ़ा करके 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा जाना है जिसपर लगभग 2 लाख रुपए व्यय होंगे। मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत गरीब परिवारों को नये कनेक्शन लगाए गए हैं। रजोल में 4 करोड़ रुपए की लागत से नया 33 केवी सब-स्टेशन बनाया गया है जिससे वण्डी, कल्याड़ा व नागनपट्ट गांव को भी जोड़ा जाएगा।  गांव नागनपट्ट में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है जिसमें एलटी लाइन और एचटी लाइन सहित लगभग 14 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे। मेला ग्राउंड नागनपट् शेड के लिए 5 लाख, कुनाल पत्थरी महिला मण्डल कल्याड़ा के लिए डेढ़ लाख, रजोल-घरोह सड़क की विभिन्न आरडी पर दीवार बनाने के लिए 20 लाख रुपए व्यय किए गए थे और यह सब कार्य पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा 40 लाख रुपए पीएचसी नागनपट्ट के भवन पर व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि गरथेड़-वण्डी से बनिया का बाग सड़क पर 30 लाख रुपए व्यय होंगे जिसके लिए 13 लाख रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घरोह, धीमा, बनियाड़ी सड़क पर 2 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेला कमेटी को 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छिंज मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया।
   इससे पहले मेला कमेटी बण्डी-नागनपट्ट के प्रधान ब्रह्ा नंद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गत देर सायं मकरोटी में छिंज मेले के आयोजन के दौरान मेला ग्राउंड की रिटेनिग बाल के लिए 2 लाख रुपए तथा मेला ग्राउंड स्टेज के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की थी।
   इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने नागनपट्ट बण्डी में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
    इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति विजय चौधरी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अश्विनी चौधरी, प्रधान नागनपट्ट रेखा देवी, बण्डी प्रधान अश्विनी कुमार, प्रधान कल्याड़ा संजना, प्रधान घरोह तिलक शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

धर्मशाला, 17 मार्चविजयेन्दर शर्मा  ।- जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च, 2022 तक आमंत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड भवारना के नगर निगम पालमपुर के चिम्बलहार वार्ड नम्बर-7, विकास सुलह की ग्राम पंचायत जैन्द के खडमैकहड़, ग्राम पंचायत सपरूहल के सपरूहल वार्ड नम्बर-1, ग्राम पंचायत नौरा के गांव मतेहड़ वार्ड नम्बर-1 और विकास खण्ड देहरा की ग्राम पंचायत उम्मर के गांव हटली वार्ड नम्बर-1 में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं।
    उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर किसी भी कार्य दिवस के दौरान प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने