पारम्परिक लोक वाद्य एवं वादन कार्यक्रम का आयोजन
धर्मशाला, 17 मार्च-( विजयेन्दर शर्मा) । भाषा एवं संस्कृति विभाग और हिम संस्कृति लोक नाट्य कला मंच जमानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज होली के अवसर पर पारम्परिक लोक वाद्य एवं वादन कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर अब्बदुल्लापुर-जमानाबाद में किया गया। शिव मंदिर अब्बदुलापुर के अध्यक्ष मनोहर लाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि सुरेन्द्र पनियारी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का आगाज दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में मुसादा गायन, शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, रणसिंघा वादन एवं लोक गायन की प्रस्तुतियां दी गईं। कांगड़ा लोक कला मंच धर्मशाला के कलाकारों ने होली के गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में ढोलरू गायन के शास्त्रीय एवं सांस्कृतिक पक्ष विषय पर शोध पत्र वाचन और परिचर्चा की गई। धर्मपाल एण्ड पार्टी ने ढोलरू गायक व किशोरी लाल एण्ड पार्टी अब्बदुलापुर ने ढोलरू गायन पर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। सतपाल रघुवंशी ने ढोलरू गायन विषय पर शोध पत्र वाचन किया जिसमें ढोलरू गायन के विषय पर प्रकाश डाला गया। हरि कृष्ण मुरारी, शोधार्थी कृणाल किशोर ने ढोलरू गायन के विधा पर परिचर्चा की।
जिला भाषा अधिकारी ने कहा कि देवभूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है और हमें इसे सहेजने में अहम् भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों एवं गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दुर्गेश नन्दन, राकेश पनियारी, शिवानी नेगी, रमेश चंद वर्मा, पंचायत प्रधान सुषमा देवी, राकेश पवरिया, भूपेन्द्र भूप्पी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
-0-