लॉरेट फार्मेसी संस्थान को अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा

  लॉरेट फार्मेसी संस्थान को अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा 


 धर्मशाला, 02  अप्रैल:विजयेन्दर शर्मालॉरेट फार्मेसी संस्थान को राष्ट्रीय सम्मेलन में फार्मेसी शोध के लिए अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया I यह  पुरस्कार अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय डिग्री कॉलेज तकीपुर में राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया जिसमें मुख्या अतिथि  प्रोफेसर सुनील गुप्ता भूतपूर्व वाइस चांसलर एवं चेयरमैन  उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश रहे I  इस पुरस्कार को  लॉरेट फार्मेसी संस्थान के निदेशक एवं प्राचार्य  डॉ. ऍम एस आशावत तथा उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित ने ग्रहण किया I  जो की  फार्मेसी क्षेत्र में वर्तमान  दवाओं के संबंध में अनुसंधान व विकास, फार्मेसी और संबद्ध विषयों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दिया गया I संस्थान के प्रबंध निर्देशक  डॉ रन सिंह तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सीपीएस वर्मा ने  इस उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए सभी शिक्षकों को  शुभकामनाएं दी I यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक  प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी  I


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने