अनुशासन, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता के लिये जाने जाते हैं प्रदेश के नौजवान : विपिन सिंह परमार

अनुशासन, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता के लिये जाने जाते हैं  प्रदेश के नौजवान : विपिन सिंह परमार* 

 *रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने को सरकार  बचनबद्ध* 

पालमपुर, 26 अप्रैल :(विजयेन्दर शर्मा ) । :- हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा सुलाह विधानसभा क्षेत्र के परौर मेला मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुंभारम्भ विधान सभा अध्यक्ष,  विपिन सिंह परमार ने किया। 
   परमार ने रोजगार मेले के लिये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 58 कंपनियां में  3500 रिक्त पदों को भरने के आना बहुत सराहनीय पहल हैं। रोजगार मेले में 2742 लोगों ने नौकरी के लिए अपना पंजीकरण करवाया और 815 लोगों को चयन
मौके पर किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहा है कि नौजवानों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिये इस तरह मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
     उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आई कंपनियों को आज ही नियुक्ति पत्र देकर एक सप्ताह में ड्यूटी जॉइन करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को कहा कि नियुक्ति को लेकर किसी प्रकार की समस्या आने पर सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की शिक्षा के अनुरूप रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। परमार ने कहा कि प्रदेश के नौजवान
ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, अनुशासित गुणी होने के लिये जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से कंपनियों को अच्छे कर्मचारी उपलब्ध होंगे।

 *रोजगार मेलों के माध्यम से 16 हजार से अधिक लोगों को मिला रोजगार* 

    विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले चार वर्षों में  कौशल विकास भत्ता योजना में एक लाख 38 हजार 253 लाभार्थियों को 155 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना में भी 93 हजार 583  लाभार्थियों को 151 करोड़ के लाभ  दिये गए हैं।  उन्होंने कहा कि औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत 3901 पात्र आवेदकों को साढ़े 3 करोड भत्ता प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 रोजगार मेलों और 602 कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश के 16573 युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं।

 *प्राथमिक आदर्श पाठशाला परौर प्रदेश के लिये प्रेरक संस्थान* 

    इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष ने राजकीय प्राथमिक आदर्श पाठशाला परौर के अध्यापकों, एसएमसी तथा अभिभावकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि परौर पूरे प्रदेश के आदर्श विद्यालय बना है तो इसके पीछे अध्यापकों और एसएमसी की मेहनत है। जिससे लोगों का विश्वास इस संस्थान के प्रति बना है इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।

 *कर्मचारी सरकार की रीढ़, उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को करेंगे सम्मनित* 

   इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष ने अक्षैणा में लोक निर्माण तथा जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि प्रदेश विकास के शिखर पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की धरातल पर ले जाने के लिये आप नीव के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारी हितेषी सरकार है जिसने समय समय पर सभी लाभ उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि  सरकारी कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं जो सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि आपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। 

        

     कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री सुखदेव मसंद, चंद्रवीर कटोच, अन्य पिछड़ा आयोग के सदस्य शिवचरण चौधरी, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, जिला रोजगार अधिकारी निदेशालय राजेश शर्मा, क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी, महाप्रबंधक उद्योग राजेश खारवाल, जिला श्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी हमीरपुर सुधा सूद, रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी और  मनीष सहगल, एसडीओ डीएस परमार, अश्वनी शर्मा, आनंद कटोच, प्रकाश चोपड़ा और बलदेव चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कंपनियों के प्रतिनिधि और बड़े संख्या में  युवा उपस्थित हुए।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने