काँगड़ा में यूरोप की अग्रणी मेडिकवर फर्टिलिटी देगी अपनी सुविधाएँ,निःसंतान दंपतियों को मिलेगा संतान सुख पाने का अवसर
धर्मशाला, 02 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । यूरोप की अग्रणी फ़र्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब काँगड़ा में भी निःसंतान दंपतियों के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रही है। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत सहित 13 देशों में उपस्थित है। काँगड़ा में मेडिकवर फर्टिलिटी, सिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर कार्य करेगा जिससे न केवल काँगड़ा बल्कि आसपास के स्थानों में भी निःसंतान दंपतियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ होगा।
धर्मशाला, 02 अप्रैल:( विजयेन्दर शर्मा) । यूरोप की अग्रणी फ़र्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब काँगड़ा में भी निःसंतान दंपतियों के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रही है। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत सहित 13 देशों में उपस्थित है। काँगड़ा में मेडिकवर फर्टिलिटी, सिटी हॉस्पिटल के साथ मिलकर कार्य करेगा जिससे न केवल काँगड़ा बल्कि आसपास के स्थानों में भी निःसंतान दंपतियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ होगा।
मेडिकवर फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन मनमोहन शर्मा प्रबंध निदेशक,मेडिकवर फर्टिलिटी, डॉ राखी गोयल (आईवीएफ विशेषज्ञ) मेडिकवर फर्टिलिटी, और डॉ प्रदीप मक्कर (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) सिटी हॉस्पिटल, की उपस्थिति में सिटी हॉस्पिटल, घुरकरी खास, काँगड़ा में आज किया गया। सिटी हॉस्पिटल काँगड़ा का प्रमुख अस्पताल है। क्लिनिक काँगड़ा में ही पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी परामर्श और परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। काँगड़ा में संतान के इच्छुक माता.पिताओं की चंडीगढ़ में भी मेडिकवर की विश्व स्तरीय तकनीक, उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और आईवीएफ प्रयोगशालाओं तक पहुंच होगी। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत में पहले से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में उपस्थित हैं।
मनमोहन शर्मा,प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी, ने कहा कि भारत में 6 में से 1 दम्पति अपनी प्रजनन आयु में प्रजनन समस्याओं का सामना कर रहे हैं और यदि वे समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं तो उनके लिए गर्भधारण करना बहुत आसान है। मेडिकवर इस क्षेत्र में प्रजनन क्षमता के बारे में पूरे भारत में जागरूकता लाने पर काम कर रहा है जिस से की विश्वस्तरीय इलाज एवं सुविधाएँ केवल बड़े शहरों तक ही सीमित न रहें। जागरूकता लाने के लिए मेडिकवर विभिन्न इलाक़ों में समय समय पर निशुल्क परामर्श और जाँच के कैम्प भी आयोजित करेगा।
डॉ राखी गोयल, आईवीएफ विशेषज्ञ, मेडिकवर फर्टिलिटी, ने भी निसंतान दंपतियों को अनुकूलित उन्नत प्रजनन उपचार का विकल्प देने के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया। इसके अलावा मरीजों को ब्याज मुक्त किश्तों में इलाज के खर्च का भुगतान करने का विकल्प भी मिल सकता है। 26 वर्षों से मेडिकवर फर्टिलिटी दंपतियों को संतान.सुख प्रदान करने में सक्षम रही है।मेडिकवर फर्टिलिटी अपनी उच्च सफ़तला दर एवं पारदर्शिता के लिए जाना जाता है और इसी कारण से दुनिया भर में हर 3 घंटे में एक मेडिकवर शिशु का जन्म होता है।