लॉरेट में एक दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) कार्यशाला का आयोजन

लॉरेट में एक दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) कार्यशाला का  आयोजन

 धर्मशाला, 30 अप्रैल: (विजयेन्दर शर्मा ) ।  लॉरेट फार्मेसी संस्थान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद कार्यशाला का आयोजन  किया गया I इस कार्यशाला में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद  द्वारा  निर्दिष्ट मानदंडों और मानकों के अनुसार तकनीकी संस्थानों और कार्यक्रमों के आधार पर उनका  मूल्यांकन के बारे  में बताया गया I  इस  कार्यशाला का शुभारंभ  मुख्य अतिथि, संस्थान के प्रबंध निर्देशक प्रोफेसर( डॉ.) रण सिंह ने किया I  संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) एम. एस. आशावत ने दूसरे कॉलेज से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया I  इस कार्यशाला  के मुख्या प्रवक्ता डॉ नीलेश पांडेय असिस्टेंट एडवाइजर  राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद  इंडिया  ने परिषद  द्वारा  निर्दिष्ट मानदंडों और मानकों के मूल्यांकन से अवगत कराया I  जिस से हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान  भविष्य में नैक के निर्दिष्ट मानदंडों पर खरा उतरे I इस कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के लगभग 50  प्रतिभागियों ने भाग लिया I  सेमिनार के अंत में  संसथान के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल इंचार्ज उप प्राचार्य डॉ. विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर (डॉ.) चन्दर पाल सिंह वर्मा ने (डॉ.) नीलेश पांडेय तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया I  इस अवसर  पर संस्थान के सभी शिक्षक तथा स्टाफ के सभी सदस्य  मौजूद रहे I  यह  जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर देव राज शर्मा , प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी I
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने