जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 1429 करोड़ : विपिन सिंह परमा

जल जीवन मिशन में व्यय हो रहे 1429 करोड़ : विपिन सिंह परमार* 

 *जनसंवाद कार्यक्रम में कथियाड़ा और गढ़ के लोगों से हुए रूबरू* 


पालमपुर, 28 मई :(विजयेन्दर शर्मा )  - विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत सलोह के कथियाडा और ग्राम पंचायत गढ़  में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
   परमार ने कहा कि हर घर में नल से शुद्ध जल उपलब्ध करवाने के लिये केंद्र सरकार ने महत्वकांशी योजना जल जीवन मिशन शुरू की और इसमें 60 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी जल जीवन मिशन में वर्ष 2021-22 में  1429 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

 *सुलाह में 8 हजार से अधिक नल लगाये* 

     उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घर मे नल लगाने के लिये 1340 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं और  इस योजना में 7 लाख 78 हजार नल के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में भी जल जीवन मिशन में सवा सौ करोड़ से अधिक  राशि व्यय की गई है और अभी तक 8 हजार से  अधिक पेयजल कनेक्शन दिए गये हैं।

 *567 लाख से सलोह ननाओं ठम्बा को उपलब्ध होगा पेयजल* 

    उन्होंने कहा कि पेयजल योजना सलोह ननाओं ठम्बा के निर्माण पर भी 5 करोड़ 67 लाख व्यय हो रहे है। इस योजना में गांव  कथियाड़ा, ठम्बा और सलोह में लगभग 8 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह  के अतिरिक्त भवन पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुग्गा मंदिर के द्वार के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये जारी किये गए हैं।

 *डरोह-गढ़ के पेयजल के सुधारीकरण एवम विस्तार पर व्यय होंगे 13 करोड़* 

    परमार ने कहा कि जल जीवन मिशन में डरोह-गढ़ के सुधारीकरण एवम विस्तार के लिये जल जीवन मिशन में 13 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इस योजना में कंडी से चौकी तक 10 इंच की 10 किलोमीटर पाइप बिछाई जा रही है और नया ट्रेटमेंट प्लान्ट भी निर्मित करने के साथ सभी पाइपों की बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ स्कूल में साइंस ब्लॉक्, गढ़ पीएचसी को सीएचसी का दर्जा दिया गया है और आईटीआई गढ़ को मॉडल संस्थान और चार नये ट्रेड शामिल किए जा रहे हैं।
    उन्होंने दोनों पंचायतों की मांगों को चरणबद्व पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

     विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर गांव कथियाड़ा में ओवर हेड टैंक निर्माण के लिये जमीन दान करने वाली कुशला भटेड़िया को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे लोग समाज के लिये प्रेरणादायक तथा उदाहरण होते हैं।
    कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान सलोह अनिता देवी, प्रधान गढ़ निर्मला राणा,  उपप्रधान कमलेश ,बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी और कुसम लता  चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्ञान चन्द, बीडीसी सदस्य पूजा खुराना और अनूप, डॉ रमेश शर्मा, अमित पंचकरण, राज कुमार, मनोज, सुग्रीव, सुभाष शर्मा, रजनीश, मंगत राम, जगत राम, तिलक राज गुलेरिया पूर्व प्रधान, बीडीओ सिकंदर, एसडीओ डीएस परमार, आनंद कटोच, प्रवीन कुमार और अश्वनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने