30 मई को धर्मशाला शहर में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित


30 मई को धर्मशाला शहर में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला, 27 मई (विजयेन्दर शर्मा )  -सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल -1, रमन भरमौरिया ने बताया कि धर्मशाला में हो रहे समर फेस्टिवल, प्रधानमंत्री के धर्मशाला में प्रस्तावित कार्यक्रम और महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति को सामान्य बनाए रखने के लिए कालापुल उपमण्डल में 33/11 केवी यार्ड और धर्मशाला शहर के इससे जुड़े 11 केवी फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण धर्मशाला शहर के कोतवाली बाजार, आईपीएच कम्पलेक्स, एमसी कार्यालय, यात्री निवास, क्षेत्रीय अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायालय परिसर, टेलिफोन एक्सचैंज, एसपी कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाइन, राम नगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक श्यामनगर, पुलिस लाइन, इक जोत कालोनी, चीलगाड़ी, हाऊसिंग बोर्ड, शिक्षा बोर्ड, आकाशवाणी, चैलियां, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह का कुछ क्षेत्र, स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइन, सिविल बाजार, फोरेसिंक लैब, माइक्रोवेव, टेलिफोन एक्सचैंज नरघोटा, टी एस्टेट, पैट्रोल पम्प (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कालोनी, सर्किट हाऊस, ऑफिसर कॉलोनी चीलगाड़ी, मैक्लोडगंज का कुछ क्षेत्र, संजय मार्ग के साथ लगते क्षेत्रों में 30 मई, 2022 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
     उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।


  कांगड़ा ग्रीष्मोत्सव की तैयारियां शुरू, स्टाल की आवंटन प्रक्रिया आरंभ
     पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा स्टॉल: एडीएम
    धर्मशाला, 27 मई। (विजयेन्दर शर्मा )  धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली ग्रीष्मोत्सव की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। शुक्रवार से स्टाल के आवंटन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए एडीएम रौहित राठौर ने बताया कि पुलिस मैदान में करीब 224 स्टाल स्थापित किए जाएंगे इस के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्टाल का आवंटन किया जाएगा।
   एडीएम रोहित राठौर ने बताया कि यह स्टाल दो जून से लेकर नौ जून तक लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त फूड कार्नर अलग से स्थापित किए जाएंगे जिस के लिए भी आवंटन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। एडीएम रोहित राठौर ने कहा कि स्टाल लगाने के इच्छुक व्यक्ति जिला प्रशासन या तहसीलदार धर्मशाला से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्नर के स्टाल की कीमत 12 हजार जबकि बीच के स्टाल की कीमत दस हजार निर्धारित की गई है।
    उन्होंने कहा कि झूले इत्यादि का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से कर दिया गया है। एडीएम रोहित राठौर ने कहा कि कांगड़ा ग्रीष्मोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले इत्यादि स्थापित किए जाएंगे, लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं इसके साथ ही व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने