जनसमस्याओं का घरद्वार समाधान सरकार की प्राथमिकता : विपिन सिंह परमार*
*विधान सभा अध्यक्ष ने पीरा और घरथोली में सुनीं जनसमस्याएं*
पालमपुर, 29 मई (विजयेन्दर शर्मा ) । :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रशासन को संवेदनशील व जवाबदेह बनाकर जन समस्याओं का घर द्वार पर ही समाधान उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
विधान सभा अध्यक्ष रविवार को ग्राम पंचायत रझूं के पीरा तथा ग्राम पंचायत खरौठ के घरथोली में जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर जन समस्याओं को त्वरित समाधान प्रदेश सरकार के सुशासन के अभिनव उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के तथा जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं, शिकायतों, मांगो व सुझावों को दर्ज करवाने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है।
*आईटीआई रझूं के भवन पर व्यय होंगे साढ़े 5 करोड़*
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत रझूं के पीरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आरंभ होने से छात्रों को घरद्वार तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि आईटीआई के भव्य भवन के लिये साढ़े 5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खरौठ के साथ लगती पंचायत परौर के बल्लाह में भी राजकीय बहुतकनीकी संस्थान दिया गया और इसके भवन निर्माण पर भी लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
*21 करोड़ से बन रही परौर, धीरा पुड़वा सड़क*
परमार ने कहा कि कहा कि चंगर क्षेत्र की सभी मुख्य एवं सम्पर्क सड़क मार्गों को चकाचक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परौर, खरौठ, पनापर, धीरा, नौरा पुड़वा सड़क के विस्तार एवम सुधार कार्य पर भी 21 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इसका।कार्य प्रगति पर है।
अध्यक्ष ने इस अवसर पर 3 लाख की लागत से पीरा में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडलों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने पीरा में टीन शेड बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस अवसर पर आई अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष के शीघ्र समाधान के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान रझूं धर्म सिंह, प्रधान खरौठ सुनील कुमार, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिव चरण चौधरी, बूथ अध्यक्ष पीरा अर्जुन सिपहिया, बूथ अध्यक्ष खरौठ सुभाष चौधरी, चन्द्रवीर कटोच, उपाध्यक्ष पंचायत समिति राजेश मेहता, मेहर सिंह, सुभाष धीमान, बीडीसी सदस्य गौरव चौधरी, मंजू देवी और श्रेष्ठा देवी, भार सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान सरवन चौधरी, प्रोमिला चौधरी, प्रदीप कुमार, बीडीओ सिकंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।