लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया वर्ल्ड तंबाकू निषेध दिवस




लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया वर्ल्ड तंबाकू निषेध दिवस

  धर्मशाला, 31 मई (विजयेन्दर शर्मा )   लॉरेट फार्मेसी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  द्वारा आज वर्ल्ड तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया I इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य  प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत  ने छात्रों को अपने विचारों से बताया कि 'विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस' मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है I  इसके साथ-साथ निकोटीन व्यवसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करना भी है I राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सलाहकार प्रोफेसर (डॉ) विनय पंडित और इकाई के अफसर  प्रोफेसर डॉ शम्मी जिंदल तथा आस्था शर्मा  ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग तथा लॉरेट ग्लोबल स्कूल डोल में नशे के रोकथाम के बारे में बताया साथ ही  लॉरेट फार्मेसी संस्थान के छात्रों ने नाटक प्रस्तुत कर स्कूल  के  छात्र छात्राओं को तंबाकू नशे के प्रति जागरूक किया  I इस वर्ल्ड तंबाकू निषेध दिवस पर संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ) सीपीएस वर्मा तथा प्रोफेसर (डॉ) अमनदीप ने वर्ल्ड तंबाकू निषेध दिवस पर अपने विचारों से छात्रों को नशे  से दूर रहने के लिए प्रेरित किया  I यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया प्रभारी सहायक  प्रोफेसर देव राज शर्मा ,सहायक प्रोफेसर  तरुण शर्मा ने दी I 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने