विक्रम ठाकुर ने पीरसलुही में किया बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

विक्रम ठाकुर ने पीरसलुही में किया बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
कहा.... बाल लिंग अनुपात में जिले में सबसे आगे है डाडासीबा खंड
जिले भर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर दी निशुल्क दवाईयां
 पीरसलुही 22  मई(विजयेन्दर शर्मा ) सरकार की योजनाओं और प्रयासों से बेटियों के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और पिछले 5 वर्षों से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चिकित्सा खंड डाडासीबा बाल लिंग अनुपात की दृष्टि से सबसे आगे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरसलुही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म के प्रति समाज में संवेदना पैदा कर जागरुकता फैलाने का कार्य किया है। जिसके कारण उनकी विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा खंड डाडासीबा में अभूतपूर्व परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में जहां इस खंड में बाल लिंग अनुपात 898 कन्याएं प्रति 1000 बालक था वो सरकार के प्रयासों और समाज के सहयोग से निरंतर बढ़ता हुआ आज 968 कन्याएं प्रति 1000 बालक हो गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने और लोगों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का उनका सदा प्रयास रहता है। जिसके तहत आज टांडा मेडिकल काॅलेज से विशेषज्ञ चिकित्सक पीर सलूही जैसे दूर दराज के क्षेत्र में आए हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लगभग 700 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें परामर्श दिया और निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई। इसके अतिरिक्त लगभग 160 लोगों के निशुल्क रक्त जांच और 40 लोगों के अल्ट्रासाउंड भी किए गए। उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु उन्होंने एंबुलेंस सेवा, डिजिटल एक्स-से, अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच जैसी कईं सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं। उद्योग मंत्री ने पीरसलुही के लोगों की सुविधा के लिए एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाने की बात भी कही। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही सहारा योजना, हिमकेयर योजना और कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने आए हुए लोगों का स्वागत करते हुए बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दूर दराज के क्षेत्र में लोगों का स्वास्थ्य जांच करने हेतु इस शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ के अतिरिक्त, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, आंखों की जांच, नाक कान गला विशेषज्ञ, दांतों की जांच, गैर संचारी रोगों की जांच सहित निशुल्क अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, रक्त जांच सहित अन्य प्रकार के जांचों की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुभाष ठाकुर ने कन्या भ्रूण हत्या पर आयोजित गोष्ठी पर अपने विचार साझा करते हुए लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों एवं आशा कार्यकर्ता ने कन्या भ्रूण हत्या और सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिविर में उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए उनके निवारण का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर सीएमओ कांगडा डाॅ गुरदर्शन गुप्ता, बीएमओ डाडासीबा डाॅ. सुभाष ठाकुर, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, चिकित्सा अधिकारी पीरसलुही डाॅ पायल, प्रधान ग्राम पंचायत पीरसलुही संजीव, अरविंद प्रभाकर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
000


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने