मारण्ड़ा के सौंदर्यीकरण के लिये 8 नयें कार्यों के धनराशि स्वीकृत : विपिन सिंह परमार



 *विधान सभा अध्यक्ष ने मारण्ड़ा में जनसंवाद में दी जानकारी* 

पालमपुर, 13 जून :( विजयेन्दर शर्मा ) ।  - विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार नगर निगम के वार्ड-10 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
    उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम  में लोगों से रूबरू होकर लोगों की समस्याओं को सुनने और जानने का अवसर प्राप्त होता है।
   उन्होंने कहा कि मारण्ड़ा सुलाह हलके का प्रमुख कस्वा है और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इलाके के महत्व को देखते हुए यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि मारण्ड़ा के नगर निगम पालमपुर  में 70 लाईटें लगा दी गयी हैं तथा 70 लाइट और स्थापित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि मारण्ड़ा वार्ड के सौंदर्यीकरण के लिये 8 नयें कार्यों के लिये प्रदेश सरकार ने धनराशि उपलब्ध  करवाई है।
    परमार ने कहा कि पेयजल के सुधार के लिये जल जीवन मिशन में लगभग 3 करोड़ की पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और आने वाले समय में ट्यूबवेल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। उन्होंने मारण्ड़ा में बिजली की समस्या को प्राथमिकता पर दूर करने का आश्वासन दिया।
    कार्यक्रम के सेवानिवृत्त कर्नल कृष्ण दत्त, पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष मधु गुप्ता, ग्राम केंद्र प्रमुख  संजय सूद, लक्ष्मीकांत शर्मा, अतुल शर्मा, राकेश गुलेरिया, नीरज वर्मा, कमल सूद, मीनाक्षी सूद, महिला मंडल प्रधान सुमन सूद, विवेक गुप्ता, विशेष गुप्ता, एसडीओ लोकनिर्माण आनंद कटोच सहित इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने