*चान्दड़ में 9 लाख से निर्मित पंचवटी वाटिका का लोकार्पण


*चान्दड़ में 9 लाख से निर्मित पंचवटी वाटिका का लोकार्पण* 
पालमपुर, 14  जून ( विजयेन्दर शर्मा ) ।    विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम पंचायत  चान्दड़  में 9 लाख से निर्मित पंचवटी वाटिका का लोकार्पण किया। 
  इस मौके पर विपिन सिंह परमार ने  स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारा भविष्य है और युवाओं को  नशे एवं अन्य बुरी आदतों से दूर रखकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों की ओर  प्रेरित करने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी स्वस्थ और नशे से दूर रहे इसके लिए सुलाह हलके में मैदान, ओपन जिम और पंचवटी पार्कों का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि बुजुर्गो को सुबह और शाम सैर व व्यायाम करने तथा  बच्चों के मंरोजन के लिये जमीन की उपलब्धता पर हर पंचायत में पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण किया जायेगा।  परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आज प्रदेश के कोने-कोने में रह रहे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।    
  परमार ने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने समाज के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि  लोगों को घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये जल जीवन मिशन में निशुल्क नल लगाकर पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जो प्रतिमाह 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं  को अब एक पैसा भी बिल नहीं आयेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब पीने के पानी के बिल  को भी माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राहत देने के लिए सरकारी बसों में किराया 50 प्रतिशत  माफ किया गया है। 
   उन्होंने स्थानीय लोगो की मांग पर चान्दड़ में बाबा बर्फानी मंदिर की चार दिवारी का प्राकलन तैयार करने के लिए संबधित विभाग को दिशा निर्देश दिए  व मोल खड्ड के साथ  पानी की बहाव से लोगों की जमीन बहने से रोकने को बचाने के लिए क्रेट लगवाने के लिए संबधित विभाग को दिशा निर्देश दिए ।विधानसभा अध्यक्ष ने  लोगों की बाकी मांगो को भी क्रमबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। 
  कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श देश राज शर्मा, बीडीसी चैयरमैन कुशम लता, प्रधान चान्दड़ अनुपमा चौधरी , बूथ अध्यक्ष हंस राज, ग्राम केन्द्र अध्यक्ष ज्योति शर्मा, ओंकार शर्मा, संजय कुमार, रविन्द्र कुमार, पन्ना प्रमुख ज्योति प्रकाश , रमेश चंद चौधरी, पूर्व प्रधान अंजना देवी, वीर सिंह, बीडीओ भेडू महादेव  सिकंदर ,विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने