पालमपुर में खुला निटको फ्रेंचाइज़ी शोरूम
पालमपुर, 03, जून,(विजयेन्दर शर्मा ) । फ्रैंचाइज़ी के ज़रिए अपने स्टोर्स का विस्तार जारी रखते हुए देश की जानीमानी टाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी निटको जो मार्बल व मोज़ैक उत्पादों का भी कारोबार करती है ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िलेके पालमपुर में नए शोरूम का उद्घाटन किया है। निटको गैलोर स्टोर को लांच किया गया और इसे मिलाप एंड संस इंडस्ट्रीज़ के सहयोग से खोला गया है।962 वर्गफीट में फैला शोरूम पालमपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर अंड्रेटा रोड, पंचरुखी पर स्थित है। इस स्टोर में निटको जीवीटी, पीजीवीटी दीवारों और फर्श के लिए टाइलों का कलैक्शन सभी साइज़ों में उपलब्ध है। इनके साथ ही कंपनी के प्रीमियम उत्पाद जैसे मेड इन इटली टाइल्स व मोज़ैक कलैक्शन भी डिस्प्ले पर रहेंगे।
निटको के जीएम सेल्स मनोज पारीक ने कहा, इस क्षेत्र में नए फ्रेंचाइज़ी स्टोर को लांच करते हुए कंपनी को गर्व है। हमें विश्वास है की यहां के उपभोक्ताओं को हमारे उत्पाद पसंद आएंगे और इनके साथ अपने घरों की सजावट व रिनोवेशन करके उन्हें बेहद संतुष्टि मिलेगी।इससे पहले निटको के 9 एक्सक्लूसिव डिस्प्ले सेंटर हैं जिनका ब्रांड नाम ली स्टूडियो है। कंपनी के भारत व नेपाल में 143 फ्रेंचाइज़ी स्टोर हैं जो ली स्टूडियो ऐक्सप्रैस, निटको लुक और निटको गैलोर नाम से हैं।
निटको दुनिया में एकमात्र ऐसी कंपनी है जो टाइल्स, मार्बल व मोज़ैक के कारोबार में मौजूदगी रखती है और 40 देशों में निर्यात करती है जिनमें अमेरिका, कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नेपाल, बहरीन, यूगांडा, सेशल्स,बोत्सवाना,ज़ाम्बिया,मालदीव,पोलैंड,कतर, कीनिया,इथियोपिया,कुवैत,ताईवान, तंज़ानिया, फिजी आदि देश शामिल हैं।