अग्निपथ योजना के विरोध में बडी तादाद में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया

अग्निपथ योजना के विरोध में बडी तादाद में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया
ज्वालामुखी, 17   जून ( विजयेन्दर शर्मा ) । आज यहां केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के विरोध में बडी तादाद में युवा सड़कों पर उतरे व उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  और ज्वालामुखी के डीएसपी चंद्र पाल सिंह को योजना को निरस्त करने का ज्ञापन दिया।
यहां बडी तादाद में युवा खासकर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवा नादौन रोड पर पहले जमा हुये। और जुलूस की शक्ल में बस अड्डे से होते हुये एसडीएम ऑफिस तक पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की। युवाओं की अगुवाई कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन ठाकुर  की अगुवाई में युवा कुछ देर के लिये बस अड्डे पर रूके। व यहां नारेबाजी की। यहां प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यह नहीं जल पाया। उसके बाद एक बार फिर एसडीएम आफिस के गेट के बाहर  पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच तनातनी हो गई। उसके बाद एसडीएम आफिस में यह लोग धरने पर बैठ गये।  और गुस्साए युवकों ने जमकर नारेबाजी की।   युवाओं के विरोध को देखते प्रशासन ने पहले ही अतिरिक्त  पुलिस बल नगर में तैनात किये थे। जिससे माहौल शांतिपूर्ण रहा। उसके बाद सचिन ठाकुर के नेत्त्व में युवाओं ने डीएसपी को अपनी मांगों के बारे में एक ज्ञापन भेजा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस सचिव , सचिन ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की नई योजना युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जरयेगा।
दरअसल, केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्नि वीरों की भर्ती का फैसला लिया है। सेना ने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। पहले लिखित परीक्षा होगी, उसके बाद ग्राउंड टेस्ट होगा। छह महीने प्रशिक्षण के बाद जवानों की सेना में सेवाएं ली जाएंगी। सेना में यह जवान अग्निवीर कहलाए जाएंगे। इनकी चार साल तक सेवाएं ली जाएंगी। इसके बाद और सेवाओं के लिए इन्हें एक और भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होगा। साल में कुल 40 से 50 हजार भर्तियों में से 25 फीसदी अग्निवीरों का सेना में नियमित सेवाओं के लिए चयन किया जाएगा। अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 21 साल निर्धारित की गई है। इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा पास युवा और युवतियां भाग ले सकेंगे। आईटीआई और तकनीकी संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त युवक भी इसमें भाग ले सकेंगे। लेकिन युवा अब इसके विरोध में सड़कों पर आ गए हैं।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने