नगरोटा बगबां विस क्षेत्र में सिंचाई पेयजल की होगी बेहतर सुविधा: अरूण
रीन में दो करोड़ 15 लाख की सिंचाई योजना का किया शिलान्यासचाहड़ी में सात करोड़ की सिंचाई योजना का भी किया शिलान्यास
धर्मशाला, 05 जून।( विजयेन्दर शर्मा ) । विधायक अरूण कुमार ने कहा कि नगरोटा बगबां में पेयजल तथा सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो। रविवार को विधायक अरूण कुमार ने ग्राम पंचायत रीन में बहाब सिंचाई योजना चक्लू कूहल का शिलान्यास किया इस पर लगभग 2 करोड 15 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इस बहाब सिंचाई चक्लु कूहल का लाभ रीन ब धलूं की पंचायतों को मिलेगा ।
इसके उपरांत विधायक अरूण कुमार कुका ने ग्राम कीर चंबा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर विधायक अरूण कुमार कुका ने लोगो की जनसमस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निपटारा भी किया। उन्होंने कहा कि डेगर लाहड़ रोड को खोलने के लिए और पुली निर्मित करने के लिए हेतु 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। डिग्री कालेज नगरोटा बगवां के साथ चाहडी सड़क की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। ओबीसी भवन के साथ ग्राम पंचायत कीर चंबा मार्ग की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा भी की।
विधायक अरूण कुमार कुका ने ग्राम पंचायत चाहड़ी में वहांब सिंचाई योजना गदुल कूहल चाहड़ी का शिलान्यास किया इस पर सात करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस कूहल के निर्मित होने से ग्राम पंचायत चाहडी हटवास ब कवाड़ी के लोग लाभांवित होंगे। विधायक अरूण कुमार कुका ने ग्राम पंचायत कबाड़ी में बहाब सिंचाई योजना नागन पट कूहल का शिलान्यास भी किया इस पर 1 करोड़ 92 लाख खर्च होंगे। ग्राम पंचायत कबाड़ी में 50000 हजार लीटर का नया टैंक बनाने की घोषणा भी की गई। ग्राम पंचायत कबाड़ी के वॉर्ड न 02 में ट्रांसफार्मर विद्युत क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रीन की प्रधान रमा देवी, ग्राम पंचायत पटियालकड के पूर्व प्रधान संजू कुमार उपप्रधान राजिंदर कुमार ग्राम पंचायत चाहड़ी के प्रधान छाया देवी उपप्रधान प्रिंस वालिया ग्राम पंचायत मुहालकड के प्रधान कुलदीप कुमार ग्राम पंचायत कीरचंबा के प्रधान अजय वालिया ग्राम पंचायत कबाड़ी के उपप्रधान रंजीत कुमार पूर्व बीडीसी सदस्य सुरिंदर कुमार ब कुलदीप नारायण मंडल महामंत्री डाक्टर रणदीप कुमार बीजेपी शहरी अध्यक्ष पुनीत खोसला प्रमुख ब्यबसाय निटू बस्सी और एसडीएम नगरोटा मुनीश कुमार सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश वालिया अधिशासी अभियंता आईपीएच राहुल धीमन डीडीएम एचआरटीसी नगरोटा बगवां राज कुमार पाठक एसडीओ आईपीएच अभिषेक भाटिया एसडीओ विजली विभाग प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
विधायक अरूण कुमार कुका ने ग्राम पंचायत चाहड़ी में वहांब सिंचाई योजना गदुल कूहल चाहड़ी का शिलान्यास किया इस पर सात करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस कूहल के निर्मित होने से ग्राम पंचायत चाहडी हटवास ब कवाड़ी के लोग लाभांवित होंगे। विधायक अरूण कुमार कुका ने ग्राम पंचायत कबाड़ी में बहाब सिंचाई योजना नागन पट कूहल का शिलान्यास भी किया इस पर 1 करोड़ 92 लाख खर्च होंगे। ग्राम पंचायत कबाड़ी में 50000 हजार लीटर का नया टैंक बनाने की घोषणा भी की गई। ग्राम पंचायत कबाड़ी के वॉर्ड न 02 में ट्रांसफार्मर विद्युत क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रीन की प्रधान रमा देवी, ग्राम पंचायत पटियालकड के पूर्व प्रधान संजू कुमार उपप्रधान राजिंदर कुमार ग्राम पंचायत चाहड़ी के प्रधान छाया देवी उपप्रधान प्रिंस वालिया ग्राम पंचायत मुहालकड के प्रधान कुलदीप कुमार ग्राम पंचायत कीरचंबा के प्रधान अजय वालिया ग्राम पंचायत कबाड़ी के उपप्रधान रंजीत कुमार पूर्व बीडीसी सदस्य सुरिंदर कुमार ब कुलदीप नारायण मंडल महामंत्री डाक्टर रणदीप कुमार बीजेपी शहरी अध्यक्ष पुनीत खोसला प्रमुख ब्यबसाय निटू बस्सी और एसडीएम नगरोटा मुनीश कुमार सहित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुरेश वालिया अधिशासी अभियंता आईपीएच राहुल धीमन डीडीएम एचआरटीसी नगरोटा बगवां राज कुमार पाठक एसडीओ आईपीएच अभिषेक भाटिया एसडीओ विजली विभाग प्रदीप कुमार उपस्थित थे।