हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशनऔर पेटीएम ने साझेदारी की

हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशनऔर पेटीएम ने साझेदारी की

रूट्स की सभी बस टिकट बुकिंग्स पर 10 फीसदी का इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट

धर्मशाला, 17   जून ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  , वन 97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड जिसके पास भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स एवं फाइनेंसियल सर्विसेज़ कंपनी - ब्राण्ड पेटीएम का स्वामित्व है, ने आज हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पेटीएम ऐप पर एचआरटीसी द्वारा संचालित सभी बसों की ऑनलाईन टिकट बुक करने पर 10 फीसदी इंस्टेन्ट डिस्काउन्ट की घोषणा की गई है। उपभोक्ताओं को डिस्काउन्ट के साथ ऑनलाईन बस टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी यह ऑफर लेकर आई है, क्योंकि देश भर में डोमेस्टिक यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है। इस ऑफर के साथ, यूज़र एचआरटीसी की सभी बसों- ऑर्डिनरी, ऑर्डिनरी एक्सप्रेस, हिमतरंग नॉन -एसी, हिम्मानी डीलक्स, हिमगौरव एसी और हिमसुता एसी- की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। एचआरटीसी की ये बसें शिमला, धर्मशाला, कुल्लु, मनाली, मंडी, दिल्ली और हरिद्धार सहित लोकप्रिय गंतव्यों को एक दूसरे के साथ जोड़ती हैं।

इस मौके पर पेटीएम के एक प्रवक्ता ने बताया, ''हिमाचल प्रदेश हमेशा से यात्रियों के लिए छुट्टी मनाने का लोकप्रिय गंतव्य रहा है। एचआरटीसी के साथ इस साझेदारी में हम यात्रियों के लिए 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउन्ट का ऑफर लेकर आए हैं, जिसके साथ हमारे यूज़र टिकट बुकिंग की आसान सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।'पेटीएम के यूज़र अनूठे ऑफर्स के साथ 10 राज्यों के परिवहन निगमों के लिए ऑनलाईन बस टिकट बुक कर सकते हैं। इन ऑफर्स में कैशबैक से लेकर डिस्काउन्ट तक ढेरों फायदे शामिल हैं। एचआरटीसी के अलावा पेटीएम आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, गुजरात, राजस्थान, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गोवा और बिहार में अन्य राज्य परिवहन निगमों के लिए भी ऑनलाईन बस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है।

बस टिकट बुकिंग के अलावा पेटीएम ऐप पर उड़ानों, रेल, मेट्रो और यहां तक कि इवेंट्स की टिकट्स भी बुक की जा सकती हैं। कंपनी यूज़र्स को भुगतान के लिए सम्पूर्ण प्रत्यास्थता देती है, वे पेटीएम पेमेंट के सभी इंस्ट्रुमेन्ट्स जैसे पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड (बाय नाउ , पे लेटर), नैटबैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं।पेटीएम भारत का पेमेन्ट सुपर ऐप है जो उपभोक्ताओं एवं मर्चेन्ट्स को सबसे व्यापक भुगतान सेवाएं उपलब्ध कराता है। भारत में मोबाइल क्यूआर भुगतान क्रान्ति में अग्रणी पेटीएम का मिशन आधे बिलियन भारतीयों को तकनीक-उन्मुख वित्तीय सेवाओं के माध्यम से मुख्यधारा अर्थव्यवस्था में लाना हैं पेटीएम छोटे मर्चेन्ट्स के लिए कॉमर्स को आसान बनाता है और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी में अपने उपभोक्ताओं और मर्चेन्ट्स को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं का वितरण करता है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने