13 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकतें हैं मतदान केन्द्रों से सम्बन्धित आपत्त्यिां व सुझाव: उपायुक्त

13 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकतें हैं मतदान केन्द्रों से सम्बन्धित आपत्त्यिां व सुझाव: उपायुक्त
धर्मशाला, 7 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) : जिला निर्वाचन अधिकारी(उपायुक्त), कांगड़ा स्थित धर्मशाला डॉ0 निपुण जिन्दल ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कांगड़ा के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इंदौरा (अनुसूचित जाति), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां परागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अनुसूचित जाति.), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर, 20-बैजनाथ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की सूचियां लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-25 के प्रावधाान के अनुसार तैयार हो गई हैं, जिनकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपायुक्त कार्यालय तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) व तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कार्यालयों में 13 जुलाई, 2022 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वर्णित मतदान केन्द्रों की सूचियों के सन्दर्भ में कोई आपत्ति या सुझाव हों तो उपायुक्त कार्यालय या सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) के कार्यालय में दिनांक 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने