नई पंचायत भवनों पर व्यय हो रहे 5 करोड़ : विपिन सिंह परमार*

नई पंचायत भवनों  पर व्यय हो रहे 5 करोड़ : विपिन सिंह परमार* 

 *सुलाह हलके में 14 पंचायतें नई बनीं* 

पालमपुर, 11 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा )   ।  :-विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत गगल खास में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होंने बड़घवार पंचायत में 4 लाख से निर्मित पंचवटी पार्क का लोकार्पण किया और 25 लाख ने निर्मित होने वाले स्टेडियम के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया।

 *भवारना सुलाह का दिल* 

    उन्होंने  गगल और बड़घवार में लोगों को संबोधित करते हुए बताया  कि सुलाह हलके में 14 नई पंचायतों का गठन किया गया है। इन पंचायतों में नये भवनों के निर्माण पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गगल खास तथा बड़घवार नईं पंचायतें बनाई गई हैं और दोनों पंचायतों में 70 लाख रुपये भवनों के निर्माण पर व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भवारना सुलाह निर्वाचन क्षेत्र का दिल है और यहां तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 *धीरा उपमंडल के अंतर्गत 100 करोड़ से अधिक राशि हो रही खर्च* 

      परमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के धीरा उपमंडल के अंतर्गत ही 100 करोड़ व्यय से अधिक राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि परौर से पुड़वा तक डबल लेन सड़क के विस्तार पर 22 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। सीएचसी धीरा का भवन साढ़े 5 करोड़ और धीरा में संयुक्त कार्यालय भवन 11 करोड़ से निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि 33 करोड़ की ब्रिक्स योजना  से गग्गल तक पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। 

 *नौरा में आरंभ होंगी फार्मेसी कक्षायें* 

    उन्होंने कहा कि गगल खास पंचायत के साथ अक्षैणा में 60 करोड़ से फार्मेसी कॉलेज का भवन बनाया जायेगा और इसकी कक्षाओं को भवन निर्माण तक अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय नौरा में आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरा के लिये अग्नि शमन केंद्र भी स्वीकृत किया गया है और भी शीघ्र आरंभ किया जायेगा।
     उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिला मण्डलों को 11-11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
    विधान सभा अध्यक्ष ने गगल में 31 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से साढ़े तीन लाख रुपये की राहत वितरित की।
    कार्यक्रम में विस्तारक रूपेश ठाकुर,
 मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तनु भारती, प्रधान गग्गल खास प्रधान चन्द, उपप्रधान भट्टू सिंह, बड़घवार की प्रधान सोनिया बंटा, उपप्रधान शिवालिक नरयाल, प्रधान धीरा कविता धरवाल, पनापर प्रधान पुन्या देवी, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य अश्वनी चौधरी, अशीलोक कुमार और सोनी गुप्ता,  सुरेश धीमान, अंकुर कटोच, राजीव सूद, अधिराज सूद, रीना धीमान, सुषमा राणा, मदन ठाकुर, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, तहसील धीरा, एसडीओ अनूप सूद, प्रवीन कुमार, डीएस परमार, नीरज वैद्य और आनद कटोच सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने