लोगों के विश्वास से विकास को बढ़ाया : विपिन सिंह परमार*
*धम्मण लाहड़ में सामुदायिक भवन लोगों को समर्पित*
पालमपुर, 8 जुलाई :-( विजयेन्दर शर्मा ) । विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार ने लोगों के विश्वास को आधार बनाकर प्रदेश में संवेदनशीलता से विकास को आगे बढ़ाया है।
परमार शुक्रवार को सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत धम्मण लाहड़ के अंदरोली में 9 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
धम्मण लाहड़ के सन्तोषी माता मंदिर प्रांगण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से धम्मण लाहड़, डूहक, कोना, बच्छवाई इत्यादि दूर-दराज के क्षेत्रों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर इन क्षेत्रों में विकास की गति तेज किया गया और सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में बहुत कार्य किया गया है।
*260 लाख से उपलब्ध करवाया पेयजल*
उन्होंने कहा कि कोना से अलग कर धम्मण लाहड़ नई पंचायत बनाई गई ताकि विकास कार्यों के लिये धन की उपलब्धता भी अधिक हो विकास की गति भी तेज हो। उन्होंने कहा कि 33 लाख से पंचायत भवन का कार्य प्रगति पर है। परमार ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बच्छवाई को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। इस क्षेत्र के पेयजल के लिये जल जीवन मिशन में 2 करोड़ 60 लाख से बच्छवाई, धम्मण लाहड़ कोना पंचायतों की 28 बस्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
*सड़कों पर व्यय किये 20 करोड़*
परमार ने कहा कि इस क्षेत्र में सडकों, पुलों के निर्माण और सड़को के सुधार कार्य पर ही लगभग 20 करोड़ रुपये व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि थुरल बच्छवाई सड़क पुल सहित निर्माण पर 10 करोड़, डूहक से घरथूं सड़क पर 2 करोड़, सन्तोषी माता मंदिर से मलान्दर सड़क पर 35 लाख, अंदरोली सड़क पर 20 लाख और कुफरु से मलान्दर सड़क निर्माण पर 30 लाख व्यय किये गए हैं। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त बच्छवाई क्षेत्र की 14 किलोमीटर सड़क की टारिंग कार्य पर अढ़ाई करोड़ तथा सड़कों के पैच एवं अन्य कार्यों पर भी 80 लाख रुपये व्यय किये गये हैं।
*30 करोड़ से जुड़ेगा डूहक बैरघट*
परमार ने कहा कि इस क्षेत्र का मुख्य व्यापारिक केंद्र थुरल है और इस क्षेत्र से थुरल की दूरी को कम करने के लिए सड़कों तथा पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डूहक से बैरघट को भी सड़क से जोड़ने और न्यूगल नदी पर पुल निर्माण पर भी लगभग 30 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इलाके की सभी ज्वलंत मांगों को चरणबद्ध पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में पंचायत प्रधान विजय राणा, उपप्रधान सनी राणा, बगवन सिंह, महिंदर सिंह, आंचल राणा, संजय जम्वाल, पप्पू ठाकुर, पूनम कुमारी, बीना देवी, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार जगदीश चन्द, एसडीओ लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के लोग और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।