*विधान सभा अध्यक्ष आज सिहोल में
पालमपुर, 5 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा ) ।:-विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार 6 से 11 जुलाई तक सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान कई उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 6 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष प्रातः 10 बजे मनसिंबल में श्री भागवत गीता कथा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा साढ़े 3 बजे ग्राम पंचायत सिहोल के गुग्गा मंदिर में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होंगे।
उन्होंने बताया कि परमार 7 जुलाई को प्रातः 9:30 बजे वंशिका पैलेस सुलाह आयोजित त्रिदेव सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। अध्यक्ष 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे सामुदायिक भवन अंदरोली में जनसंवाद कार्यक्रम में जनसमस्याएं सुनेंगे और इसके पश्चात सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 9 जुलाई को साढ़े 10 बजे ग्राम पंचायत भौरा समुदायिक केंद्र, वर्षाशालिक का लोकार्पण तथा ओवरहेड टैंक के कार्य का भूमि पूजन करेंगे तथा 2 बजे बमियाल में बैजनाथ से दिल्ली बस को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे चलाह में चलाह, डगेरा, बच्चवाई बस सुविधा का शुभारंभ करने के उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से रूबरू होंगे।
परमार 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे मनसिंबल में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे शाम 4:00 बजे घराटी बस्ती भवारना में लोगों से रूबरू होंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 11 जुलाई को प्रातः साढ़े 10 बजे ग्राम पंचायत गगल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।