हमारा मोटो पंचायत से संसद तक : अविनाश

हमारा मोटो पंचायत से संसद तक : अविनाश

 शिमला,29 जुलाई:( विजयेन्दर शर्मा)   भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा पंचायत से संसद तक के मोटो पर काम करती है।
 पंचायत मजबूत लोकतंत्र का आधार है जब पंचायत मजबूत होगी तो गांव और विधानसभा अपने आप मजबूत होगी।
 भाजपा का पंचायती राज प्रकोष्ठ मैदान पर अच्छा काम कर रहा हैं।
 हमारे पंचायत सदस्य और प्रधान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जन संपर्क करेंगे।
 उन्होंने कहा कि सुरेश शर्मा नगर निगम शिमला से सेवानिवृत्त हुए और सुदेश कुमार प्रधान शकरोड़ी पंचायत भाजपा में शामिल हुए, उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी ली।
 इससे साफ लगता है कि लोगों का भाजपा पर भरोसा और विश्वास है । भाजपा तेजी से बढ़ रही है, बेहतर और मजबूत हो रही है।
 हमारे कार्यकर्ता हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं, इससे युवा हमारी मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित होंगे।
 उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक नेतृत्वविहीन और दृष्टिहीन पार्टी है और सत्ता में नहीं आ पाएगी।





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने