धर्मशाला, 11 जुलाई: ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) निपुण जिन्दल ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला काँगड़ा के 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा (अनुसूचित जाति), 8-फतेहपुर, 9-जवाली, 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-जवालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अनुसूचित जाति), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-काँगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों की सूचियाँ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 25 के प्रावधानानुसार 7 जुलाई, 2022 को प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई थीं। प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियाँ 7 जुलाई, 2022 से 13 जुलाई, 2022 तक कार्यालय समय के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, काँगड़ा, जिला के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवम् उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) व समस्त तहसीलों व उप-तहसीलों के कार्यालयों में जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त उपरोक्त मतदान केन्द्रों की सूचियाँ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला की विभागीय वेबसाईट https://ceohimachal.gov.in पर भी देखी जा सकती हैं।
उन्होंने जिला काँगड़ा के समस्त नागरिकों से अपील की है कि, यदि वे मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के सम्बन्ध में अपनी कोई आपत्ति / परामर्श प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो वे अपना अभ्यावेदन उपरोक्त समस्त स्थानों में दिनाँक 13 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
धर्मशाला, 11 जुलाई: ( विजयेन्दर शर्मा ) । क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने सूचित किया है कि इंडकटिव सिक्यूरिटी फंकशन प्राईवेट लिमिटेड, डांढ़ा, जिला शिमला ने सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सूपर्वाइजर तथा एचआर के 300 पद अधिसूचित किए है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और बीए पास तथा आयु सीमा 18 से 38 वर्ष रखी गई है। कंपनी द्वारा वेतनमान 12000 से 22000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 14 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय इंदौरा, 15 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर, 16 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला, 18 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां, 19 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा, 20 जुलाई को उप रोजगार कार्यालय जवाली एवं 21 जुलाई, 2022 को उप रोजगार कार्यालय देहरा में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार मे भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7018393289 पर संपर्क किया जा सकता हैं साक्षात्कार के लिये यात्रा भत्ता व अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।
000