शाहपुर का किया सर्वांगीण विकास : सरवीण चौधरी
बसनूर में 30 लाख से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
नोशहरा में महिला मंडल का उद्घाटन
विधायक निधि से महिला मन्डलों के 10- 10 हज़ार के चेक किये वितरित
धर्मशाला 26 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कहा कि शाहपुर हलके में सड़कों, शिक्षा, पेयजल आपूर्ति, बिजली और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में विस्तार करके शाहपुर का सर्वागीण विकास हुआ है ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी आज शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत बसनूर में 30 लाख से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास तथा नोशहरा में 4 लाख की लागत से बनने वाले महिला मंडल का शुभारंभ करने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
सरवीण ने कहा कि प्रदेश में बेहतर एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार जन-जन को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि हर वर्ग को राहत देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास से प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में लाभान्वित हुआ है। सरवीण ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिये महत्वकांशी योजना हिम केयर आरम्भ कर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के अढ़ाई लाख से अधिक लोगों को हिम केयर योजना का सीधा लाभ प्राप्त हुआ है।
सरवीण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 160 करोड़ रुपये व्यय कर 4.72 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देशभर में पहला ऐसा राज्य बना है जहां हर घर में एलपीजी कनैक्शन उपलब्ध है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन सहित तीन रीफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना के अन्तर्गत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निःशुल्क रीफिल प्रदान किए जा चुके हैं।
अपने सम्बोधन में सरवीण ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याणार्थ अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 वर्ष की आयु से बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाली लगभग एक लाख 25 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशावर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
सरवीण ने बताया रैत परेई रोड़ पर इंटरलॉक टॉयल का कार्य 15 लाख की लागत से पूरा होचुका है । रैत नेरटी बल्ला सलवाना ततवानी सड़क पर 16. 69 करोड़ रुपये व्यय किये जायँगे । गड़प्पा खड्ड नज़दीक गोज्जु स्कूल में पुल बनाने पर 40 .00 लाख , राजकीय उच्च विद्यालय दरगेला 4 क्लास रूम बनाने के लिए 56 लाख , बसनूर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के लिए 30 लाख तथ नाबार्ड के अंतर्गत गड़प्पा मोड़ बागड़ू बसनूर से पोहाड़ा सड़क पर 3.50 करोड़ रुपये व्यय किये जायँगे ।इसके अलावा 18.00 लाख रेहलु दरगेला पलवाला सड़क , 15 लाख हरिजन बस्ती से दुर्गेला संपर्क सड़क , रघुबीर शर्मा के घर तक इंटरलॉक टायल 4 लाख , 10 लाख राजकीय उच्च विद्यालय में एक क्लास रूम तथा 3 लाख दुर्गेला में युवक मण्डल भवन बनाने के लिये व्यय किये गए ।ये सब कार्य पूर्ण हो चुके है ।
सरवीण ने कहा कि गाँव लँजोत में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगया गया इसको लगाने में 11 केवीए की लाइन व 3 फेस लगाने पर 12 लाख रुपये व्यय किये गए। ग्राम पंचायत बसनूर के अंतर्गत आने वाले 530 उपभोक्ताओं का 0 बिल आया ।
सरवीण ने कहा कि उठाउ पे जल योजना सूरी लँजोत के निर्माण पर 23.55 लाख रुपये व्यय किये।
इसके उपरांत नोशहरा में सरवीण चौधरी ने विधायक निधि से 2 महिला मन्डलों को 10- 10 हज़ार के चेक वितरित किये ।
उन्होंने इस अवसर पर बसनूर व नोशहरा के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये।
इसअवसर पर बी एम ओ डॉक्टर विक्रम कटोच , एक्सएईएन विद्युत सन्दीप चौधरी , एस डी ओ लोकनिवि बलबीत , एस डी ओ विद्युत अनिल शर्मा ,डॉ हरपाल सिंह , पूर्व ब्लॉक चेयरमैन अश्वनी चौधरी , जेई पी सी धीमान , बीडीसी सदस्य गणेश , उपप्रधान बसनूर केवल कृष्ण, उप प्रधान बागड़ू अनिल, सुरेश कुमार परमिंदर ,जोगिंदर, कमलेश ,भावना कुमारी, प्रकाश चंद, अजीत कुमार ,सुमन कुमार ,विधि सिंह, मुनीष, विक्रम चौधरी, शरण शर्मा , हेम राज सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।
--
सरवीण ने कहा कि प्रदेश में बेहतर एवं अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार जन-जन को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि हर वर्ग को राहत देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास से प्रदेश में विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में लाभान्वित हुआ है। सरवीण ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिये महत्वकांशी योजना हिम केयर आरम्भ कर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के अढ़ाई लाख से अधिक लोगों को हिम केयर योजना का सीधा लाभ प्राप्त हुआ है।
सरवीण ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 160 करोड़ रुपये व्यय कर 4.72 लाख निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देशभर में पहला ऐसा राज्य बना है जहां हर घर में एलपीजी कनैक्शन उपलब्ध है। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना और उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनैक्शन सहित तीन रीफिल निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। योजना के अन्तर्गत 2 लाख 51 हजार लाभार्थियों को एक और 40 हजार लाभार्थियों को दो अतिरिक्त निःशुल्क रीफिल प्रदान किए जा चुके हैं।
अपने सम्बोधन में सरवीण ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके कल्याणार्थ अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार हर महिला को 60 वर्ष की आयु से बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। प्रदेश में महिलाओं को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में प्रतिदिन यात्रा करने वाली लगभग एक लाख 25 हजार महिलाओं को इस योजना से लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर प्रदेश सरकार लगभग 60 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, आशावर्कर सहित सभी विभागों में कार्य कर रहे पैरा वर्कर के मानदेय में प्रदेश भाजपा सरकार ने 900 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
सरवीण ने बताया रैत परेई रोड़ पर इंटरलॉक टॉयल का कार्य 15 लाख की लागत से पूरा होचुका है । रैत नेरटी बल्ला सलवाना ततवानी सड़क पर 16. 69 करोड़ रुपये व्यय किये जायँगे । गड़प्पा खड्ड नज़दीक गोज्जु स्कूल में पुल बनाने पर 40 .00 लाख , राजकीय उच्च विद्यालय दरगेला 4 क्लास रूम बनाने के लिए 56 लाख , बसनूर में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने के लिए 30 लाख तथ नाबार्ड के अंतर्गत गड़प्पा मोड़ बागड़ू बसनूर से पोहाड़ा सड़क पर 3.50 करोड़ रुपये व्यय किये जायँगे ।इसके अलावा 18.00 लाख रेहलु दरगेला पलवाला सड़क , 15 लाख हरिजन बस्ती से दुर्गेला संपर्क सड़क , रघुबीर शर्मा के घर तक इंटरलॉक टायल 4 लाख , 10 लाख राजकीय उच्च विद्यालय में एक क्लास रूम तथा 3 लाख दुर्गेला में युवक मण्डल भवन बनाने के लिये व्यय किये गए ।ये सब कार्य पूर्ण हो चुके है ।
सरवीण ने कहा कि गाँव लँजोत में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगया गया इसको लगाने में 11 केवीए की लाइन व 3 फेस लगाने पर 12 लाख रुपये व्यय किये गए। ग्राम पंचायत बसनूर के अंतर्गत आने वाले 530 उपभोक्ताओं का 0 बिल आया ।
सरवीण ने कहा कि उठाउ पे जल योजना सूरी लँजोत के निर्माण पर 23.55 लाख रुपये व्यय किये।
इसके उपरांत नोशहरा में सरवीण चौधरी ने विधायक निधि से 2 महिला मन्डलों को 10- 10 हज़ार के चेक वितरित किये ।
उन्होंने इस अवसर पर बसनूर व नोशहरा के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये।
इसअवसर पर बी एम ओ डॉक्टर विक्रम कटोच , एक्सएईएन विद्युत सन्दीप चौधरी , एस डी ओ लोकनिवि बलबीत , एस डी ओ विद्युत अनिल शर्मा ,डॉ हरपाल सिंह , पूर्व ब्लॉक चेयरमैन अश्वनी चौधरी , जेई पी सी धीमान , बीडीसी सदस्य गणेश , उपप्रधान बसनूर केवल कृष्ण, उप प्रधान बागड़ू अनिल, सुरेश कुमार परमिंदर ,जोगिंदर, कमलेश ,भावना कुमारी, प्रकाश चंद, अजीत कुमार ,सुमन कुमार ,विधि सिंह, मुनीष, विक्रम चौधरी, शरण शर्मा , हेम राज सहित अन्य गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे ।