राष्ट्र निर्माण में युवाओं योगदान महत्वपूर्ण : विपिन सिंह परमार

राष्ट्र निर्माण में युवाओं योगदान महत्वपूर्ण : विपिन सिंह परमार* 

 *युवाओं के कौशल को निखार रही सरकार* 

 *नौरा में युवा सम्मेलन में विधान सभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत* 

पालमपुर, 25 अगस्त  ( विजयेन्दर शर्मा )  ।  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाने के लिए कौशल विकास भत्ता योजना तथा उद्योगों में कार्यरत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए औद्योगिक कौशल  विकास भत्ता योजना चलाई जा रही है।
    यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के नौरा में युवा सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं और किसी भी राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती  है। उन्होंने युवाओँ से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में उपयोग करने की अपील की।
     परमार ने कहा कि युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ युवाओं के कौशल को तराश कर अधिक दक्ष बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास भत्ता और औद्योगिक विकास भत्ता योजना में अब तक 141 करोड़  प्रदान कर 1 लाख 20 हजार पात्र आवेदकों का पंजीकृत किया गया है।
   उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत पिछले 4 वर्षों में 121 करोड़ से अधिक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है और इस अवधि में 81 हजार से अधिक पात्र आवेदकों को पंजीकृत किया गया है।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के वर्तमान कार्यकाल में 18 रोजगार मेलों और 513 कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया गया। इसमें लगभग 15 हजार से अधिक हिमाचली युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये हैं।
     इस अवसर पर सुलाह मंडल अध्यक्ष कैप्टन देशराज शर्मा, पालमपुर जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा,  युवा मोर्चा अध्यक्ष मनदीप अवस्थी, महामंत्री प्रतिक पटियाल, युवा मोर्चा प्रभारी विकास धीमान, सह प्रभारी सुनील कुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता व बड़ी संख्या में युवाओं सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने