हिमाचल सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे रही भगवंत मान
ऊना , 25 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने आये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल के लोगों को हिमाचल में ही बेहतर स्वास्थय सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। चंडीगढ़ के पीजीआई तक ईलाज के लिये पहुंचना आसान नहीं है। इसलिये लोग रास्ते में ही दम तोड रहे हैं। चूंकि सरकार इस मामले में कोई प्रयास नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का मोहल्ला क्लिनिक मॉडल सबसे बेहतर है। उसे पंजाब भी अपना चुका हे। हमने पंजाब में भी मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। पंजाब ने उसी आधार पर बेहतर स्वास्थय सुविधाओं को घर द्वार तक देने की कोशिश की है। दस दिनों में ही रिकार्ड लोगों ने इलाज कराया है। और लोग इसे सराहने लगे है। इसी माडल की हिमाचल में जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज हैं । गरीब आदमी वहां नहीं जा सकता। भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से सरकारी अस्पतालों को बर्बाद किया गया। स्कूलों के मामले में भी ऐसा ही किया गया। आज प्राइवेट स्कूल और अस्पताल खूब फल फूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब की समस्या एक जैसी ही है। कुछ दिन पहले पंजाब में भी हिमाचल जैसे हालात थे। वहां भी भाजपा और कांग्रेस के लोग बारी बारी सत्ता में आते रहे । लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन जब पंजाब में जब तीसरे रास्ते की उम्मीद बनी तो वहां नई सरकार बनी। और हमने पांच महीनों में ही कायाकल्प करने की कोशिश की।
अब पंजाब में हम सरकारी संस्थानों को जिंदा कर रहे है। पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। पंजाब में 23 जिलों में 25 मेडिकल बनाये जायेंगे। अभी नौ ही है। आज हमारे देश के बच्चे यूक्रेन में पढ़ने जा रहे हैं। यहां मेडिकल की पढाई आसान नहीं है। लेकिन हमारी पार्टी चाहती है कि शिक्षा हर किसी को सस्ती मिले। मेडिकल शिक्षा में क्रांति लानी होगी।
उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज हैं । गरीब आदमी वहां नहीं जा सकता। भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत से सरकारी अस्पतालों को बर्बाद किया गया। स्कूलों के मामले में भी ऐसा ही किया गया। आज प्राइवेट स्कूल और अस्पताल खूब फल फूल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल और पंजाब की समस्या एक जैसी ही है। कुछ दिन पहले पंजाब में भी हिमाचल जैसे हालात थे। वहां भी भाजपा और कांग्रेस के लोग बारी बारी सत्ता में आते रहे । लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। लेकिन जब पंजाब में जब तीसरे रास्ते की उम्मीद बनी तो वहां नई सरकार बनी। और हमने पांच महीनों में ही कायाकल्प करने की कोशिश की।
अब पंजाब में हम सरकारी संस्थानों को जिंदा कर रहे है। पंजाब में 16 मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहे हैं। पंजाब में 23 जिलों में 25 मेडिकल बनाये जायेंगे। अभी नौ ही है। आज हमारे देश के बच्चे यूक्रेन में पढ़ने जा रहे हैं। यहां मेडिकल की पढाई आसान नहीं है। लेकिन हमारी पार्टी चाहती है कि शिक्षा हर किसी को सस्ती मिले। मेडिकल शिक्षा में क्रांति लानी होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ियां बांटने के आरोपों पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वह पहले बताएं कि उन्होंने जो 15 लाख देने का वायदा देने की बात की थी। उसका क्या हुआ। लोगों को जुमलों के सहारे गुमराह किया गया। मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का आरोप गलत है। यह लोगों के टैक्स का पैसा है। लोगों को पैसा वापिस उन्हीं को दिया जा रहा है। हमने कर्ज नहीं लिया।नोटबंदी में भी केन्द्र सरकार ने आम आदमी की कमर तोडी। नोटबंदी करने वालों की अब वोटबंदी करने का समय आ गया है।