धर्मशाला, 25 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) ।लंपी स्किन रोग लगातार बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में पशु इस रोग की चपेट में आ रहे है। इस रोग के कारण पशुओं के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिला में लंपी रोग से संक्रमित 44 पशुओं की मौत हुई है। 44 पशुओं की मौत के साथ जिला में अब तक करीब 72 पशु मर चुके हैं। वहीं बुधवार को 1071 पशु इस रोग की चपेट में आए हैं। अब तक कांगड़ा में 6409 पशु संक्रमित हो चुके हैं। पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डा. संजीव धीमान ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण शुरु कर दिया है।