लॉरेट फार्मेसी संस्थान मैं रिआन डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण
धर्मशाला 29 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान मैं रिआन डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया गया | जिसमे आधुनिक सुबिधाओं से लैस डायलिसिस केंद्र का शुभारम्भ हुआ | लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंधक, निर्देशक डॉ रण सिंह, लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी की सचिव डॉ मीरा सिंह मौजूद रहे I
धर्मशाला 29 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) । लॉरेट फार्मेसी संस्थान मैं रिआन डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया गया | जिसमे आधुनिक सुबिधाओं से लैस डायलिसिस केंद्र का शुभारम्भ हुआ | लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंधक, निर्देशक डॉ रण सिंह, लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी की सचिव डॉ मीरा सिंह मौजूद रहे I
इस अवसर प्राचार्य डॉ एम् एस आशावत ने गणमान्य नागरिकों के साथ वार्ता करते हुए बताया की सुबिधाओं से लैस डायलिसिस केंद्र एक साल के अंदर बनकर तैयार हुआ है, उन्होंने बताया की कोरोना के समय भी हमारा शिक्षण संस्थान बेहतर सुबिधायें दे चुका है|
लॉरेट शिक्षण संस्थान के प्रबंधक, निर्देशक डॉक्टर रण सिंह ने बताया अब मरीज़ डायलिसिस की सुबिधा ले सकेंगे और मरीज़ो को चंडीगढ़ एबं अन्य शहरों मैं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी| डायलिसिस केंद्र के सयोंजक डॉक्टर उदय रण सिंह एम् .डी मेडिसिन और डॉ. कामाक्षी .डी एन बी ने बताया की इस डायलिसिस केंद्र मैं यह सुबिधा मिलने से मरीज़ो को काफी फायदा होगा| इससे जवालाजी देहरा और नजदीकी गाँवों से आने बाले डायलिसिस मरीज़ो की असुबिधा को देखते हुए यह कार्य सम्पन किया जा रहा है इस लोकार्पण कार्यक्रम मैं लॉरेट संस्थान के सभी शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे|