यह गीत हमारे हिमाचल के स्पीति क्षेत्र में गाया जाता है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने "मन की बात" कार्यक्रम के आज के ऐपिसोड में गुनगुनाया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हिमाचल से संबंध रखने वाले रमेश जी के पत्र को पढ़ा, जिसमें पहाड़ों की खूबियों का जिक्र किया गया था।
उन्होंने हमारे स्पीति क्षेत्र का जिक्र करते हुए बताया कि इन दिनों यहां मटर तोड़ने का काम चलता है। काम के साथ-साथ महिलाएं स्थानीय गीत "छपरा माझी छपरा" भी गाती हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने "आजादी का अमृत महोत्सव" तथा "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि हिमाचल की गंगोट पंचायत में "स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम" में प्रवासी मजदूरों के बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया, जो एक प्रेरणादायी उदाहरण है।