डाडासीबा में जनसंवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं को सुना


लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
देहरा 05 अगस्त :( विजयेन्दर शर्मा ) ।     उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में जनसंवाद स्थापित करते हुए जनसमस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करने हेतु वर्तमान सरकार ने योजनाएँ चलायी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण और वृद्धों की सेवा हेतु जयराम सरकार ने हर सम्भव प्रयास किए हैं।
उद्योग मंत्री ने महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश में इस योजना के लाभार्थियों को 154 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से छूटे हुए परिवारों को कवर करने के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 218 करोड़ रुपये व्यय कर 2.40 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 1.37 लाख से अधिक परिवारों को शामिल किया गया है जबकि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से 3.31 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला चूल्हा धूंआमुक्त राज्य बन गया है। प्रदेश के प्रत्येक घर में आज एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध हैं। मंत्रिमण्डल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की निःशुल्क आपूर्ति और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो एलपीजी सिलेण्डर भी निःशुल्क देने को मंजूरी दी है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वर्ष 2019 में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक गंभीर बीमारियों से ग्रसित 17,989 मरीजों को 60.50 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
उद्योग मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों से कहा कि वह सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से सब लोगों को अवगत करवाएँ जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सरकारी सहायता से वंचित ना रह पाए। बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौक़े पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
000


मतदाता सूची के प्रमाणीकरण को आधार डाटा भी जुड़ेगा
देहरा 5 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा ) ।    : विधानसभा क्षेत्र देहरा-10 व जसवां परागपुर-11 में फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रमाणीकरण के लिए आधार डाटा से लिंक करने का कार्यक्रम आरंभ किया गया है। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान सुनिश्चित करना, मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण करना व एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार नाम के पंजीकरण की पहचान कर मतदाता सूची को सही किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसडीएम देहरा संकल्प गौतम ने कहा कि मतदाता द्वारा आधार संख्या हेतु नया फॉर्म 6 बी तैयार किया गया है। यह फॉर्म आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म 6बी ऑनलाइन आधार पर भरने के लिए मतदाता वोटर हेल्पलाइन ऐप व एनवीएसपी का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मतदाता सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी से सम्पर्क कर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय में जा कर भी अपने आधार को मतदाता सूची के साथ लिंक करवा सकते  है जिसके लिये उन्हे अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना होगा । 
   समस्त मतदताओं को  उक्त सुविधाओं का प्रयोग कर अपने आधार नम्बर को मतदाता पहचान पत्र के साथ लिंक करके मतदाता सूची के शुद्धिकरण करनें में अपना सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने