देहरा में हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह


देहरा में हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता  दिवस समारोह
देहरा, 5 अगस्त :( विजयेन्दर शर्मा ) ।    :उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता  दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर एसडीएम देहरा संकल्प गौतम की अध्यक्षता में आज बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम कार्यालय देहरा में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को बलिदानी वीर भूनेश्वर डोगरा मैदान देहरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना सम्बंधित नियमों को ध्यान में रखते हुए पूरे उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को बलिदानी वीर भुवनेश डोगरा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के उपरांत बलिदानी भूवनेश्वर डोगरा मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य पर उपमंडल से सम्बंध रखने वाले वीरगति को प्राप्त हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। एसडीएम ने अधिकारियों व विभागों को समारोह के सफल आयोजन के लिए पूर्व योजना एवं पूर्ण योजना से तैयारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उपमण्डल के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर तहसीलदार देहरा कर्म चंद, नगर परिषद् अध्यक्षा सुनिता कुमारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मलकीयत परमार, शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने