अतिरिक्त उपायुक्त ने किया हरियाली उत्सव का शुभारम्भ


अतिरिक्त उपायुक्त ने किया हरियाली उत्सव का शुभारम्भ

धर्मशाला, 4 अगस्त:( विजयेन्दर शर्मा ) । आज राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा समुचे हिमाचल प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के इस हरियाली उत्सव को पूरे प्रदेश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा भी ग्राम पंचायत टऊ तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा में अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौर की अध्यक्षता में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

  इसके अतिरिक्त जिला कांगड़ा के सभी उपमण्डलों, विकास खण्डों तथा पंचायत स्तर पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले में लगभग 8 हजार पौधे लगाये गये।  इसी के साथ, जिला कांगड़ा के 47 स्कूलों में भी हर्बल आयुष वाटिकाऐं विकसित की जा रही हैं। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में गन्धर्वा राठौर ने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि इन लगाये गये पौधों का समय-समय पर उचित रखरखाव व संरक्षण करें ।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेक्टा, सचिव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य संतोष कटोच, रक्षा शर्मा, उर्मिला राणा, रमेश शर्मा, वाइपी डोगरा, अश्वनी कौल, रमेा अवस्थी, एजे केयर के प्रतिनिधि, राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला के एनएसएस के छात्र व छात्राएं तथा ग्राम पंचायत, टऊ के प्रधान, उप प्रधान तथा उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने