होण्डा ने हिमाचल प्रदेश में अपने पहले कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया
धर्मशाला, 01, सितम्बर, 2022, कौशल भारत मिशन के लिए प्रतिबद्ध होण्डा मोटर साइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया(एचएमएसआई)ने गवर्नमेन्ट इंडस्ट्रियल टेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई)के सहयोग से धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के पहले कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। यह नया केन्द्र आज से शहर में अपना संचालन शुरू कर देगा और स्थानीय युवाओं को नौकरी उन्मुख तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा।आत्सुशी ओगाता,मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ,होण्डा मोटर साइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा,अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए एचएमएसआई भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कौशल भारत मिशन को सक्रियता से समर्थन प्रदान कर रही है। ऑटो मोबाइल उद्योग में तेज़ी से आ रहे बदलावों के चलते कुशल टेकनिकल मैनपावर की मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एचएमएसआई ने हिमाचल प्रदेश में पहले कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। धर्मशाला में यह नया कौशल विकास केन्द्र स्थानीय युवाओं को अपस्किल करने एवं उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
धर्मशाला के दारी में एचएमएसआई का कौशल विकास केन्द्र दो पहिया वाहनों एवं सर्विस इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए फुली फंक्शनल वर्क शॉप से युक्त है यह केन्द्र अपने आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों के साथ छात्रों को दोपहिया वाहनों की रख रखाव एवं मरम्मत के सभी तकनीकी पहलुओं पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा तथा देश भर की दोपहिया डीलरशिप्स में नौकरियों के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा।