ज्वालामुखी अस्पताल में एक्स रे मशीन कबाडखाने में तब्दील , प्राइवेट संस्थानों के पौ बारह

ज्वालामुखी अस्पताल में एक्स रे मशीन कबाडखाने में तब्दील , प्राइवेट संस्थानों के पौ बारह
ज्वालामुखी, 07   सितंबर: ( विजयेन्दर शर्मा )    ज्वालामुखी का सिविल अस्पताल इन दिनों राम भरोसे चल रहा है। अस्पताल का दर्जा भले ही बढा दिया गया हो, लेकिन सुविधाओं की बात करें तो उनका अभाव बरकरार है। जिससे आने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पडता है। हालांकि यहां डॉक्टरों की लंबी चौडी फौज है।
अस्पताल में पिछले कई दिनों एक्स रे मशीन खराब है। जिससे मरीज परेशान है। खासकर टी बी के मरीजों की दिक्कत बढ़ी है। मरीजों को मजबूर होकर बाहर एक्स रे करवाना पड रहा है। जहां उनसे मनमाने पैसे वसूल किये जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ज्वालामुखी के संयोजक होशियार सिंह भारती ने अस्पताल की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुये सरकार से एक्स रे मशीन को जल्द ठीक कराने की मांग की हे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जिससे आम आदमी परेशान है। प्रशासन की लापरवाही से प्राइवेट संस्थान ज्वालामुखी में खूब फल फूल रहे हैं। उन्होंने कांगड़ा के सीएमओ से अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लेने को कहा है।
भारती ने कहा कि अगर सात दिनों के अंदर सिविल अस्पताल ज्वालामुखी के हालात न सुधरे तो आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने