भलेरा में 10 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन : विपिन सिंह परमार*
पालमपुर, 1 अक्तूबर :( विजयेन्दर शर्मा ) ।- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार देर सायं ग्राम पंचायत हैंजा के भलेरा में जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के कमजोर वर्गों के उत्थान को प्रतिबद्ध है और दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ऐसे वर्गों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
विधान सभा अध्यक्ष ने बालेरा में महासा बस्ती में सामुदायिक भावन के 10 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हैंजा से बस्ती तक सम्पर्क सड़क मार्ग को एक किलोमीटर टारिंग का टेंडर कर दिया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र सड़क कार्य आरंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में पंचवटी पार्क और वैष्णवी महिला मंडल को 15 हजार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में हैंजा पंचायत की प्रधान अनुराधा, उपप्रधान अरुण दत्त, बूथ अध्यक्ष राजकुमार, मधु मेहता, रतन सीहोर, सुरेश धीमान, श्रेष्ठा देवी, पवन गुलेरिया, ओम प्रकाश, काकू राम, बॉबी, महलु राम, अनिल कुमार, पिंटू, एसडीओ आनंद कटोच सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।